मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है, इस कंपनी की गाड़ी खरीदने वालों में अधिकतर बजट सेगमेंट के लोग आते हैं, कंपनी का भी प्रयास उन्हीं ग्राहकों के किफायती के साथ बढ़िया गाड़ी बनाना होता है।
ऐसे में आज के समय में भी CNG वाहनों की डिमांड देख कर मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Alto K10 Tour H1 गाड़ी का नया CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, आज के इस लेख में हम आपको इसी गाड़ी के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे।
Maruti Alto K10 Tour H1 गाड़ी के CNG वेरिएंट में मिलेंगे ये सभी फीचर्स
अगर हम न्यूली लॉन्च्ड Maruti Alto K10 Tour H1 गाड़ी के CNG वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको K-Series 1-litre ड्यूल जेट और VVT इंजन मिल जाता है जो 56 bhp की पावर तथा 82 NM का टॉर्क जनरेट करता है। CNG ऑप्शन के साथ गाड़ी 34 Kmpl का माइलेज दे देती है वहीं पेट्रोल ऑप्शन के साथ गाड़ी का माइलेज 22.05 kmpl का मिल जाता है।
इस एंट्री लेवल हैचबैक की सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसके पेट्रोल वेरिएंट में आप एक बार में 35 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं वहीं CNG वेरिएंट में यह कैपेसिटी 55L की है।
इस गाड़ी में Anti Lock Braking System, Power Windows, Power Steering के साथ Seat Belt warning, Crash Sensor तथा EBD जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। 5-speed गियर बॉक्स के साथ Adjustable Steering और KeyLess Entry के भी फीचर्स आते हैं।
इसमें फ्रंट में Mac Pherson Strut सस्पेंशन तथा रियर में 3-Link Rigid Axle सस्पेंशन मिलते हैं, इसके साथ ही कार का टर्निंग रेडियस 4.6 मीटर का है तथा फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स के साथ गाड़ी ट्यूबलेस टायर्स और Alloy Wheels के साथ आती है।
जानिए Maruti Alto K10 Tour H1 गाड़ी के दोनो वेरिएंट की कीमत
अगर हम Maruti Alto K10 Tour H1 गाड़ी की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में यह गाड़ी 4,59,417 रुपए की ऑन रोड कीमत पर मिलती है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.20 लाख रुपए है साथ ही RTO का खर्च लगभग 16,800 रुपए आता है तथा इसका इंश्योरेंस कराने में 22,617 रुपए लग जाते हैं।
वहीं अगर आप इस गाड़ी का CNG वेरिएंट लेते हैं तो उसकी अभी दिल्ली में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपए है।