ये स्कूटर 12 मिनट में होगा फुल चार्ज! अब घण्टों चार्जिंग का झमेला होगा खत्म साथ ही समय की होगी बचत

By Divy Auto Desk

Published on:

Bzinesslite InstaCharged EV: अब नही लगेगा ज्यादा समय scooter की बैटरी को चार्ज करने में साथ ही होगी समय की बचत और इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में देखने को मिलेगी तेजी ! क्योंकि बैटरी टेक स्टार्टअप लॉग9 मैटेरियल्स के द्वारा हाल ही में हैदराबाद की ईवी फर्म क्वांटम एनर्जी के साझेदारी के साथ, यह दोनो कंपनियों साथ ने मिलकर भारत में पेश करेंगी सबसे तेज चार्ज होने टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन इसके लिए यह घोषणा भी कर चुके हैं।

“बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज बाय लॉग9” मॉडल से टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की होगी बल्ले-बल्ले !

भारत यह दोनों कम्पनी मिलकर अपने इस बेहतरीन नए मॉडल को लॉन्च कर चुकी है, इन्होंने इस मॉडल का  ‘बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज बाय लॉग9’ नाम भी दिया है, स्कूटर या टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को पॉवर देने के लिए लॉग9 की रैपिडएक्स 2000 बैटरी का प्रयोग कंपनी द्वारा किया गया है वही इस बैटरी को 12 मिनट के अंदर पूरा चार्ज किया जाना संभव है।

तेज चार्जिग ही नही बल्कि होगी ये खुबिया भी शामिल

यह स्कूटर मार्केट में अन्य स्कूटर के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा, क्योंकि सबसे तेजी से चार्ज होने के साथ इसको और खास बनाने के लिए अच्छी रफतार, और जल्दी से एक्सीलेटर रेस्पॉन्स के लिए किया जाएगा ऑप्टिमाइज, इसको 80 – 100km की रेंज और साथ मॉर्डन फीचर्स को भी शामिल कर लॉन्च किया जाएगा।

संभावना है कि मार्च 2024 तक लॉग 9 और क्वांटम एनर्जी कंपनी के द्वारा भारत में 10 हजार इंस्टाचार्ज से लैस टू-व्हीलर को उतारने के ऊपर लगातार अपना काम जमाए हुए है, कंपनियों आमतौर पर फूड, पार्सल डिलीवरी और अन्य कुरियर सर्विस के साथ लगातार काम कर रहे हैं।

मौजूदा जानकारी के अनुसार कंपनी का कहना है, कि ” इसे बार- बार चार्ज करना संभव है और ग्राहकों को इक्लेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की अधिक चिंता नही करनी होगी इसके अलावा आने वाले इलेक्ट्रीक स्कूटर को सार्वजनिक चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकेगा, जो की काफी अच्छी बात है कि ग्राहक सार्वजनिक चार्जर का फायदा भी ले पाएंगे।

Leave a Comment