नई KTM 200 Duke बाइक हुई लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ इस कीमत में मिलगी बाइक !

अगर आप भी 200 cc के सेगमेंट में कोई स्पोर्ट्स नेकेड बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक नजर न्यूली लॉन्च KTM 200 Duke बाइक पर डालनी चाहिए, इस बाइक को काफी बढ़िया फीचर्स तथा BS6 फेस 2 के सरकारी नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है, मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर Bajaj Pulsar NS200 तथा TVS Apache RTR 200 4V जैसी बाइक्स से होती है। आज हम आपको इसी बाइक के सभी फीचर्स तथा कीमत के बारे में बताएंगे।

नई KTM 200 Duke बाइक में मिल रहे हैं ये फीचर्स

अगर हम नई KTM 200 Duke बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 200 cc का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर के साथ लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिल जाता है जो 25 PS की पावर तथा 19.2 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं, बाइक को केवल आप Self से ही स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें 13.4 L का फ्यूल टैंक भी मिलता है।

इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको Aluminum swingarm, Anti Theft Alarm के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर और ट्रिपमीटर भी मिल जाता है। बाइक में 155 mm का शानदार ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है, इसी के साथ बाइक का कुल वजन 159 kg है।

इसमें आपको शानदार Led हैडलैंप मिल जाता है जो KTM 390 बाइक से इंस्पायर्ड है, इतना ही नहीं पूरी बाइक में Led लाइटिंग सेटअप हो दिया गया है। साथ ही Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator तथा Low Battery Indicator जैसे फीचर्स की भी सुविधा मिल जाती है। बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउनफोर्क सस्पेंशन तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार नई KTM 200 Duke बाइक सिटी, हाईवे पर आराम से 33 kmpl का माइलेज दे देती है। जाहिर सी बात है इस टॉप परफॉर्मर स्पोर्ट्स बाइक में Alloy Wheels तथा ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।

जानिए नई KTM 200 Duke बाइक की कीमत

वहीं अगर नई KTM 200 Duke बाइक की मौजूदा कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 2,24,416 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,96,685 रुपए, RTO के चार्जेस 15,734 रुपए तथा बीमा कराने में 11,997 रुपए का खर्च आता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें विभिन्न रजिस्ट्रेशन चार्जेस लगने के कारण आपके राज्य अथवा शहर में यह कीमत थोड़ी भिन्न हो सकती है, हालांकि बाइक की एक्स शोरूम कीमत यही होगी।

1 thought on “नई KTM 200 Duke बाइक हुई लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ इस कीमत में मिलगी बाइक !”

Leave a Comment