स्वतंत्रता दिवस के मौके पर OlA ने किया अब तक का सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च ! Ola S1X के तीन वेरिएंट के फ़ीचर्स और क़ीमत जाने

By Divy Auto Desk

Published on:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला s1x को लॉन्च कर दिया है जिसके अंदर आपको तीन वैरीअंट देखने को मिल रहे हैं पहला है s1x 2 किलो वाट में दूसरा है s1x 3 किलोवाट में और तीसरा है s1x प्लस 3 किलोवाट में तो आईए जानते हैं इन सभी वेरिएंट के कीमत,फीचर्स और रेंज के बारे में.

ओला s1X एक 2 किलोवाट की कीमत और फीचर्स क्या है

ओला s1X 2 किलोवाट में इसकी जो टॉप स्पीड होगी वह 85 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी अपनी वेबसाइट पर सर्टिफाइड रेंज 91 किलोमीटर तक दिखा रही है और 0 से लेकर 40 किलोमीटर तक पहुंचने में 4.1 सेकंड का वक्त लगेगा और इसका जो बैटरी है वह 2.98 किलोवाट की होगी और इसकी शोरूम कीमत ₹79,999 रखी गई है अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, रिवर्स मोड, हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी थेफ्ट सिस्टम, ip67 वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस मिल जाता है।

ओला s1X 3 किलोवाट की कीमत और फीचर्स क्या है

s1X 3 किलोवाट में आपको टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की मिलेगी और इसमें 0 से लेकर 40 किलोमीटर तक स्पीड जाने में 3.3 सेकेंड का वक्त लगता है और इसकी जो रेंज है ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज दिखा रही है और इसकी जो शोरूम कीमत है वह ₹89,999 है और इसमें जो फीचर्स है वह ओला s1x 2 किलोवाट की तरह ही है बस इसमें एक अलग फीचर यह है कि इसमें आपको 2 किलो वाट की जगह 3 किलो वाट की मोटर पावर मिल जाती है।

ओला s1x+ 3 किलोवाट की कीमत और फीचर्स क्या है

ओला s1x+ 3 किलोवाट में आपको 3 किलोवाट की मोटर पावर मिल जाती है और इसकी जो टॉप स्पीड है वह 90 किलोमीटर प्रति घंटे मिलेगी और इसकी जो सर्टिफाइड रेंज है जोकि ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है वह 151 किलोमीटर ही है और यह ओला s1x+ जीरो से लेकर 40 किलोमीटर तक पहुंचने में 3.3 सेकंड का वक्त ही लेती है और इसकी जो शोरूम कीमत वह 99,999 से शुरू हो रही है इसमें ओला s1x 2 किलोवाट से और 3 किलोवाट से अलग सिर्फ यही है कि इसके अंदर आपको क्रूज कंट्रोल देखने को मिल जाता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीनों वेरिएंट पर आपको ₹10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है वह भी 21 अगस्त 2023 तक अगर कहीं आप 21 अगस्त के बाद आप इसे बुक करोगे तो आपको यह ₹10,000 महंगा पड़ेगा।