New Royal Enfield 350 तीन वेरियंट में हुई लॉन्च जानिए स्पेसिफिकेशन और क़ीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

तो फाइनली रॉयल एनफील्ड का न्यू जेनरेशन Royal Enfield 350 , रॉयल एनफील्ड के द्वारा लांच कर दिया गया है तो आईए जानते हैं कि आखिर क्या इसमें स्पेसिफिकेशन मिल रहा है और यह कितने वेरिएंट लॉन्च हुआ है और सभी वेरिएंट शोरूम क़ीमत कितनी है.

New Royal Enfield 350 का स्पेसिफिकेशन

इंजन: 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पावर: 20.2 बीएचपी @ 6100 आरपीएम, टॉर्क: 27 एनएम @ 4000 आरपीएम, ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल,टैंक क्षमता: 13.5 लीटर,वजन: 191 किलो
पहिये: 19 इंच के स्पोक वाले पहिये,टायर: 90/90-19 आगे, 110/90-19 पीछे,ब्रेक: 280 मिमी डिस्क ब्रेक (सामने), 153 मिमी ड्रम ब्रेक (पीछे),सस्पेंशन: 35 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स (सामने), ट्विन शॉक अवशोषक (पीछे)

इस नई रॉयल एनफील्ड में आपको नई हेडलाइट,टेल लाइट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग जैसे नए फीचर्स मिलते हैं।नई रॉयल एनफील्ड 350 को तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

नई रॉयल एनफील्ड 350 के बेस वेरिएंट की कीमत

नई रॉयल एनफील्ड 350 की बेस वेरिएंट में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं पहले है मिलिट्री रेड और दूसरा है मिलिट्री ब्लैक नई रॉयल एनफील्ड 350 के बेस वेरिएंट की शोरूम कीमत 1,73,562 रुपए है।

नई रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड वेरिएंट की शोरूम कीमत

रॉयल एनफील्ड 350 को स्टैंडर्ड वेरिएंट में भी दो कलर ऑप्शन देखने को मिला है पहले है ब्लैक और दूसरा है मेहरून इसकी शोरूम कीमत 1,97,436 रुपए रखी गई है।

नई रॉयल एनफील्ड 350 के टॉप वैरियंट की शोरूम कीमत

नई रॉयल एनफील्ड में आपको टॉप वैरियंट का जो कलर ऑप्शन है सिर्फ एक ही रखा गया है जो की है ब्लैक गोल्ड फिनिशिंग के साथ आता है और इसकी शोरूम कीमत चेन्नई में 2,15,801 रुपए रखी गई है.