अब सिर्फ ₹64,000 में नया Electric Scooter ! 100km रेंज के साथ, लाइसेंस की भी ज़रूरत नहीं
Published on:
crayons Motors ने हाल ही में Snow plus इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में किया पेश, इसकी कीमत और 2 साल की वारंटी की वजह बना हुआ है चर्चा में, इस मौजुदा स्कूटर में चार कलर विकल्प मिलते जिनमें यह चार कलर (लाल, पीला, ग्रे और सफेद) शमिल हैं, इस स्कूटर की कीमत ₹64000 तय की गई है।
इस स्कूटर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन तक की भी नहीं होती जरूरत !
यह स्कूटर आमतौर पर ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने के दौरान कम दूरी के सफर के लिए बनाया गया है, इसको चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेज की जरूरत बिल्कुल नही होती है साथ ही यह सुरक्षित भी है, क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 25kmph तक सीमित है।
स्कूटर हो तो ऐसा ! यह स्कूटर देता है 100km की शानदार रेंज
Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई है, इस स्कूटर में 100km की रेंज दी जाती है साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें फीचर्स भी हैं काफी खास क्योंकि इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट, जियो टैगिंग, नेविगेशन (GPS) शामिल हैं।
crayons Motors के snow Plus इलेक्ट्रिक की कीमत भी है किफायती !
अगर आप एक किफायती और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो स्नो प्लस एक अच्छा विकल्प हो सकता है आपके लिए ! इस स्कूटर की Emi योजना भी काफी किफायती है।
इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 64,000 रुपये है और इसे चलाने पर महज 14 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है, आइए जानें emi प्लान किस प्रकार होगा ।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air के ग्राहकों 28 जुलाई से 30 जुलाई के बीच जरूर करो यह काम वरना 10,000 का लग जाएगा चूना
मान लीजिए आप इस 12 महिने के लिए फाइनेंस करवाते है तो आपको ₹14,159 रुपए डाउन पेमेंट्स के तौर पर देने होंगे और 12 महीने की अवधि के दौरान महीने – महीने की किस्त देनी होगी ! लोन करवाने से पहले अपने डीलर से बात जरुर करें।