जब से सरकार के द्वारा Fame 2 सब्सिडी को 40% से घटाकर 15% कर दिया गया है तब से मार्केट में उपलब्ध अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 20 हजार से लेकर 35 हजार रूपए तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, सबसे ज्यादा बढ़ी हुई कीमतों में Ather, TVS iQube तथा Bajaj Chetak और Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी शामिल है, वहीं Ola कंपनी के स्कूटर की कीमतें कम हुई हैं, अब क्या है पूरा मांजरा और किस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी कीमतें बढ़ी हैं आइए जानते हैं विस्तार से।
Ola कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की बजाय घटाई हैं
जी हां, जहां एक ओर मार्केट में उपलब्ध बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां Fame 2 सब्सिडी के घट जाने से अफेक्टेड हैं वहीं Ola कंपनी ने Fame 2 सब्सिडी के कम हो जाने के बाद अपने फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत को ही कम कर दिया है, जिससे ग्राहक को एक उचित कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल सके।
आपकी जानकारी लिए बता दें Ola S1 Pro पर पहले 21 हजार रुपए का अलग से परफॉर्मेंस अपग्रेड चार्ज लगता था जिसको Fame 2 सब्सिडी के बाद Ola कंपनी ने हटा दिया है और अब आपको Ola S1 Pro तथा Ola S1 को लेने के लिए पहले से बस 15 हज़ार रुपए ज्यादा देने होते हैं, जो Fame 2 सब्सिडी के कारण कीमत में बदलाव है। वहीं अगर आप मार्केट में उपलब्ध दूसरे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर नजर घुमाएंगे तो पाएंगे कि अधिकतर कंपनियों ने Fame 2 सब्सिडी के बाद 20 से 35 हजार तक कीमतों को बढ़ाया है।
Ola, Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 20 से 35 हजार तक बढ़ी
Ather energy ने अभी पिछले महीने में ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करके जानकारी दी थी कि किस प्रकार से ग्राहक जून से पहले Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदकर 32,500 रुपए तक बचा सकते हैं, जिससे साफ है कि अब आपको Ather 450x में 32,500 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, इसके अलावा बाकी कंपनियों के भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में लगभग 20 से 35 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
जानिए कैसे Ola S1 अभी भी है बजट में !
अगर स्कूटर के Fame 2 सब्सिडी के पश्चात अपडेटेड कीमत की बात करें तो TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1 लाख 43 हज़ार रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है, साथ ही Bajaj Chetak की भी अपडेटेड एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 43 हज़ार रुपए ही है वहीं आपको Ola S1 स्कूटर आपको 1,24,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है वहीं Ola S1 Pro अभी आपको 1,39,999 रुपए में मिल रहा है। Ola के दोनो ही स्कूटर बाकी स्कूटर की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ बजट में मिल जाते हैं।