Ola S1 Air के ग्राहकों 28 जुलाई से 30 जुलाई के बीच जरूर करो यह काम वरना 10,000 का लग जाएगा चूना

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर जोकि पैसा वसूल स्कूटर कहा जा रहा है उसके कीमत के हिसाब से, Ola S1 Air में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे वैसे तो इस स्कूटर की पेमेंट विंडो की खबर बहुत आ रही थी लेकिन आज ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सीईओ ने अपने ट्विटर पर ऑफीशियली ट्वीट करके जानकारी दे दी है कि कब से Ola S1 Air के लिए पेमेंट विंडो ओपन होगी, लेकिन इसमें भी एक twist है कि अगर कहीं आप सही समय पर Ola S1 Air को बुक नहीं करते हो तो आपको 10,000 का घाटा हो सकता है तो आइए जानते हैं कैसे।

Ola S1 Air मैं आखिर कैसे लग सकता है 10,000 का घाटा

भावेश अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करके बताया कि 28 जुलाई से Ola S1 Air का पेमेंट विंडो खुल जाएगा लेकिन अगर कहीं आप 28 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक Ola S1 Air की बुकिंग करते हो तो आपको यह स्कूटर ₹1,09,999 का पड़ेगा लेकिन आप 31 जुलाई के बाद से इसे बुक करोगे तो यह आपको ₹1,19,999 का पड़ेगा यानी कि ₹10,000 ज्यादा।

अगर आपको ₹10,000 ज्यादा नहीं देना है तो आपको 28 जुलाई से लेकर 30 जुलाई के बीच ही अपना स्कूटर बुक करना होगा और इसकी जो डिलीवरी है वह अगस्त से शुरू हो जाएगी लेकिन जो इसकी डिलीवरी है सबसे पहले बेंगलुरु से ही शुरू होगी।