मई के महीने का मौका 2023 Bajaj pulsar 125 neon e20 को 2500 के Emi पर घर लाए

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी 2023 में 125 सीसी सेगमेंट में कोई दमदार बाइक लेने का सोच रहे हो लेकिन डाउन पेमेंट पर, तो आज हम बात करेंगे 2023 के बजाज पल्सर 125 neon, e20 fuel के साथ आने वाले बाइक के बारे में जिसका हम डाउन पेमेंट,Emi और ऑन रोड कीमत भी आपको बताएंगे।

2023 Bajaj pulsar 125 neon e20 की मई में ऑन रोड कीमत कितनी है

2023 Bajaj pulsar 125 neon e20 के शोरूम कीमत की बात करें तो यह आपको ₹81171 की, और अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज मिलाकर इस की ऑन रोड कीमत उत्तर प्रदेश में ₹96914 से लेकर 99700 तक पड़ेगी।

30,000 के डाउन पेमेंट पर 2023 Bajaj pulsar 125 neon e20 को कैसे लें

अगर आप 30,736 तक का डाउन पेमेंट करते हो तो आपका लोन अमाउंट बचेगा 66,178 रुपए जिस पर आपका बैंक का इंटरेस्ट रेट 12 परसेंट का लगेगा इसमें आपको तीन प्लान दिए जाते हैं पहला है 2 साल का लेते हो तो आप के महीने की EMI ₹3419 बनेगी पर ढाई साल का प्लान लेते हो तो महीने की EMI 2868 पर बनेगी और 3 साल का प्लान लेते हो तो महीने की EMI 2500 रुपए बनेगी।

पूरे इंडिया में 2023 Bajaj pulsar 125 neon e20 की ऑन रोड कीमत कितनी है।

उत्तर प्रदेश में ऑन रोड कीमत ₹99,678 है महाराष्ट्र में ऑन रोड कीमत ₹1,02,987 है बिहार में ऑन रोड कीमत ₹99,636 है कोलकाता में ऑन रोड कीमत ₹1,01,958 है मध्यप्रदेश में ऑन रोड कीमत ₹99,450 है तमिलनाडु में ऑन रोड कीमत ₹1,02,300 है राजस्थान में ऑन रोड कीमत ₹99,858 है कर्नाटक में ऑन रोड कीमत ₹1,056,80 है गुजरात में ऑन रोड कीमत ₹99,362 है आंध्र प्रदेश में ऑन रोड कीमत 1,04,112 है।

अगर आप अपनी बाइक को डाउन पेमेंट पर खरीदने जाते हो तो हमेशा शोरूम में जाकर अलग-अलग बैंकों का इंटरेस्ट रेट जरूर जांचे और कोशिश करें कि आप प्लान कम से कम चालू करें क्योंकि उस पर आपको ब्याज कम लगता है.

Leave a Comment