Ola S1 pro Gen 2 टूट गई ! खरीदने वाले सावधान जाने क्या है पूरा मामला

By Divy Auto Desk

Published on:

Ola S1 pro Gen 2 की डिलीवरी ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने हाल ही में शुरू की थी और काफी लोगों तक यह स्कूटर पहुंच भी गया था लेकिन ऐसे में ही एक मामला सामने आ रहा है जहां पर एक ग्राहक इसके टूटने का क्लेम कर रहा है तो आईए जानते हैं आखिर क्या टूटा इस नए स्कूटर में जिसकी वजह से हो रहा है इतना ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रॉल।

Ola S1 pro Gen 2 में क्या टूटा

Ola S1 pro Gen 2 स्कूटर की ज्यादातर डिलीवरी महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है और महाराष्ट्र में ही एक ऐसा कैस आया है जहां पर एक युवक ने क्लेम किया कि उसका जो पीछे वाला सस्पेंशन है वह बूट स्पेस को तोड़कर बाहर आ गया है और साथ ही में बगल वाली प्रोफाइल भी टूटी है और देखा जा सकता है कि जहां पर वह स्कूटर चला रहे वहां पर काफी ज्यादा गड्ढे भी है और थोड़ा उबड़-खाबड़ रास्ता भी है।

Ola S1 pro Gen 2 में क्या टूटा

अभी तक इस वाले घटना पर ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की तरफ से कोई भी रिप्लाई नहीं आया है हो सकता है या रेयर केस में हो सकता है अभी तक कोई गैलरी वेकेशन नहीं मिला है लेकिन उसे युवक ने इस स्कूटर को सही करने के लिए एक्सपीरियंस सेंटर भेज दिया है देखते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस पर क्या प्रक्रिया देती है।

Ola S1 pro Gen 2

आप भी इसको खरीदने का सोच रहे थे तो आपके मन में भी दुविधा जरूर आ रही होगी कि आखिर इसकी बिल्ड क्वालिटी फीचर्स में कोई दिक्कत हो या ना हो तो आप इसको खरीदने से पहले टेस्ट राइड जरूर लें और सोच समझकर ही लें अगर कहीं इस प्रकार की कोई घटना सच में है तो।