मात्र 10,000 का अंतर Ola S1X+ और Ola S1 Air मे ! जानिए आपके लिए कौन सा बेहतर गलती ना करें खरीदते वक्त
Published on:
अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हो वह भी एक लाख के आसपास तो आज मैं आपके लिए दो स्कूटर का तुलना करने वाले है पहला है Ola S1X+ और दूसरा है Ola S1 Air और इन दोनों ही स्कूटर में मात्र दस हजार का फर्क है तो फिर लिए जानते हैं कि आखिर 10,000 में ओला S1 ईयर मेंक्या एक ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं Ola S1X+ से.
Ola S1 Air और Ola S1X+ में एक जैसे फीचर्स कौन से हैं
- दोनों ही स्कूटर की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है
- दोनों ही स्कूटर की रेंज 151 किलोमीटर है
- दोनों ही स्कूटर में 0 से लेकर 40 किलोमीटर तक जाने में 3.3 सेकंड का वक्त लगता है।
- दोनों ही स्कूटर में 2.7 किलोवाट की बैटरी है और 6 किलोवाट की पावर जेनरेट करता है।
- दोनों ही स्कूटर में बूट स्पेस 34 लीटर का है।
- दोनों ही स्कूटर में हब मोटर लगा हुआ है।
- दोनों ही स्कूटर में क्रूज कंट्रोल है
- दोनों ही स्कूटर में नेविगेशन,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिमोटबूट अनलॉक है।
- दोनों ही स्कूटर में सपोर्ट मोड रिवर्स मोड और साइड स्टैंड अलर्ट है
Ola S1 Air में Ola S1X+ से क्या अलग है
- Ola S1 Air को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है वही Ola S1X+ को 7.4 घंटे
- Ola S1 Air में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है लेकिन Ola S1X+ में 5 इंच का सेगमेंटेड एलसीडी डिस्पले जिसमें टच नहीं है।
- जीरो से लेकर 60 किलोमीटर तक पहुंचने में Ola S1 Air और 5.7 सेकंड का वक्त लेता है तो वहीं Ola S1X+ 5.5 सेकंड का।
- Ola S1 Air में आपको 750 वोट का चार्जर मिलता है तो ओला Ola S1X+ में 500 वाट का।
- Ola S1 Air 6 रंगों में मिलता है तो वही Ola S1X+ 7 रंगों में।
अगर अंत में तुलना कर जाए तो Ola S1 Air में ₹10,000 ज्यादा देना सही है क्योंकि इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो की 2.5 घंटे पहले चार्ज कर देता है और इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिल जाता है जो कि आपका स्कूटर को थोड़ा ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है।
अगर आपका बजट कम है तो आप Ola S1X+ की तरफ जा सकते हो और अगर कहीं आपको थोड़ा नया और स्टाइलिश लुक चाहिए तब भी आप ओला s1x को ले सकते हो लेकिन ₹10,000 ज्यादा देना Ola S1 Air में सही है मेरे हिसाब से बाकीआप अपने बजट के हिसाब से दोनों में से कोई सा भी स्कूटर ले सकते हो.