मात्र ₹1,906 महीने की EMI, 6.99 का कम ब्याज, खरीदना हुआ आसान Honda Shine 125cc को
Published on:
Honda Shine 125cc अगर आप लेने का सोच रहे थे तो इस समय अच्छा मौका है क्योंकि इस पर इस समय चल रहा है 6.99% का ब्याज दर अगर आप EMI पर लेते हो और 5,000 तक का कैशबैक और 25,000 तक का लो डाउन पेमेंट और 1,000 तक का कैश डिस्काउंट तो आईए जानते हैं कि आप कैसे इस ऑफर का अच्छे तरीके से फायदा उठा सकते हो।
उत्तर प्रदेश में इसकी शोरूम और ऑन रोड कीमत कितनी है
किसी भी बाइक की शोरूम कीमत तो एक समान होती है लेकिन ऑन रोड कीमत उसके राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है तो हम जो बताएंगे वह उत्तर प्रदेश का होगा तो इसकी शोरूम कीमत 81,900 है और इसका रजिस्ट्रेशन चार्ज 9,440 और इंश्योरेंस चार्ज ₹6,035 तो कुल मिलाकर इसकी ऑन रोड कीमत यूपी में 97,375 रुपए पड़ेगा।
6.99% ऑफर का फायदा आपको कैसे मिलेगा
अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हो तो आपको कम से कम डाउन पेमेंट 35,000 तक का करना पड़ेगा 35,000 डाउन पेमेंट करने के बाद आपका लोन की कीमत 62,375 रुपए बचती है इसको देने के लिए दो साल का समय लेते हो तो 2,792 रुपए की EMI बनेगी, अगर 2.5 साल का समय चुनते हो तो 2,272 रुपए की और 3 साल में ₹1,926 की।
25,000 का डाउन करने डाउन पेमेंट करने करने का ऑफर
अगर आप 25,000 तक का डाउन पेमेंट करते हो तो आपका लोन अमाउंट 72,375 रुपए बचता है जिस पर कि आपका इंटरेस्ट रेट 12% का लगेगा इसमें अगर आप दो साल का प्लेन लेते हो लोन अमाउंट चुकाने के लिए तो आपके महीने की EMI 3,407 रुपए बनेगी और 2.5 साल का लेते हो तो 2,804 पर बनेगा और तीन समय 3 साल का समय चुनते हो तो 2,404 रुपए महीने की EMI बनेगी।
तो यही था Honda Shine 125cc की तरफ से धनतेरस स्पेशल ऑफर जो की डाउन पेमेंट पर और कैश डिस्काउंट भी दे रही है इसमें से आपको जो भी बेहतर लग रहा है आपको प्लान ले सकते हो।