Evolet Pony भारतीय EV मार्केट का किफायती स्कूटर है और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसे हैदराबाद में एक स्टार्टअप कंपनी द्वारा बनाया गया है, आप भी एक सस्ते और बेहतरीन स्कूटर के बारे में विचार कर रहे है तो यह विकल्प आप के लिए बेहतरीन हो सकता है, आइए जानें!
90km तक की शानदार रेंज ! यह बात सस्ते स्कूटर को बनाती है खास
अगर हम इस स्कूटर की रेंज की बात करें तो इस स्कूटर में 90 किमी तक की धांसू रेंज मिलती है और वही इसे 7 से 8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है।
Evolet Pony के इतने खास फीचर्स ! वो भी कम बजट में
Evolet Pony में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्पीडोमीटर, रेंज, बैटरी और अन्य जानकारी दिखाता है साथ ही इस स्कूटर में एक एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल भी हैं। स्कूटर में एक 10 इंच का अलॉय व्हील है वही यह E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, वही यह स्कूटर 90 किलोग्राम तक का भार उठाकर चल सकता है।
कीमत महज इतनी !
Evolet Pony स्कूटर दो वैरिएंट में आते है Pony EZ जिसकी कीमत तकरीबन ₹41,000 रूपए है वही Pony Classic जिसकी कीमत ₹55,791 है ।