नवरात्रि ऑफर ! महज 3,119 रुपये की EMI में Pulsar बाइक, वो भी स्मार्ट फीचर्स के साथ… जाने कीमत और EMI डिटेल

By Divy Auto Desk

Published on:

Bajaj Pulsar 125: आज कल सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वाहन बाइक है। शानदार लुक के वजह से ये लोगो के दिलों को जीतता है। इन बाइको में एक बेहतरीन बाइक है Bajaj की। Bajaj Pulsar 125 का नया स्पोर्टी लुक मार्केट में धूम मचा रहा है, शानदार फीचर्स और इंजन से TVS को देगी टक्कर। इन दिनों बाइक की मांग बढ़ रही है। भारत में बाइक की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले Bajaj ने Bajaj Pulsar 125 का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

लुक और डिज़ाइन में कोई नहीं है इसके बराबर!

बजाज की पुरानी कई बाइको की डिजाइन काफी ही बेहतरीन है। लेकिन कंपनी की तरफ से अपनी नई बजाज पल्सर 125 के डिजाइन में किये बदलाव में, इसके अपडेटेड अलॉय व्हील डिजाइन भी है. जिन्हें अब 6-स्पोक की जगह 3-स्पोक डिजाइन दिया गया है।

इसमें किये गए मैकेनिकल अपडेट्स की बात करें तो, इसके फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी में भी बदलाव देखने को मिलता है. क्योंकि इसमें पेटकॉक मौजूद नहीं है. जोकि मेन, रिजर्व और ऑफ के बीच तेल के फ्लो को चुनने के लिए कार्बोरेटेड बाइक्स में फ्यूल टैंक के नीचे दिया जाता है.

नवरात्रि ऑफर ! महज 3,119 रुपये की EMI में Pulsar की बाइक, वो भी स्मार्ट फीचर्स के साथ… जाने कीमत
 Bajaj Pulsar 125

125cc की खास इंजन! 11.8 PS की पीक पावर भी इस कीमत में

इसके अलावा, गौर से देखें तो नई बजाज पल्सर 125 में DTS-i बैजिंग देखने को नहीं मिलती. इसका मतलब अब कंपनी नई बाइक में ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप नहीं दे रही. इस नई पल्सर से मौजूदा 125cc इंजन वाली पावर मिल जाती है, जो 10bhp की पावर और 10.8Nm का टार्क जेनरेट करता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है.

Name of the BikeBajaj Pulsar 125
इंजन125 cc
पावर 11.8 PS
कीमत ‎₹84,013
Official WebsiteBajajPulsar.com

इस बाइक के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब

बात अगर इसकी फीचर्स की करी जाए तो इसमें ब्रेक सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। इसके बाहरी लुक में साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट-टाइप ग्रैब रेल्स, एक हैलोजन हेडलैंप और एक एलईडी टेल-लैंप, नया फ्यूल टैंक, बेली पैन, फ्रंट फेंडर और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स, साइड प्रोफाइल में काले अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। अगर आप किफायती कीमत में अच्छी बाइक के खोज में हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

महज किफायती कीमत में! EMI प्लान

बजाज इस बाइक की कीमत में मौजूदा कीमत (‎₹84,013 रुपये के एक्स-शोरूम) के मुकाबले मामूली सी बढ़ोतरी कर सकती है। अगर आप इस बाइक को EMI प्लान के जरिए खरीदना चाहते है तो फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 9.7 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के साथ ₹94,138 रुपये का लोन देगा।

लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद आपको 3 साल तक में हर महीने 3,119 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। अगर देखा जाए तो इस शानदार बाइक के ये एक काफी आसान प्लान है।

किन बाइको को दे रही है मार्केट में टक्कर!

मार्केट में बहुत से ऐसे बाइक है जो इस पल्सर बाइक के टक्कर में हो सकती है। इस नई बाइक का मुकाबला हीरो ग्लैमर कैनवास, होंडा SP125 और TVS रेडर 125 जैसी बाइक्स के साथ आप कर सकते है। लेकिन इस कीमत में आपको यही एक किफायती बाइक नजर आएगी।