Scorpio का खेल खत्म ! Mahindra Bolero का 9 सीटर वैरिएंट मचाएगा धमाल, माइलेज में शानदार साथ ही जानें कीमत
Published on:
Mahindra Bolero 9 सीटर एसयूवी क्रेज लोगो के बीच बरकरार है, इस SUV को महिंद्रा द्वारा बनाया गया है, Mahindra एक नामी कंपनी है जो कि सबसे लोकप्रिय SUV में से एक बेहतरीन है और भारतीय बाजार में काफी ज्यादा बड़ी मांग है।
Mahindra Bolero के 9 सीटर वैरिएंट का इंजन है खास! देती है SUV अन्य के मुकाबले बेहतरीन माइलेज
महिंद्रा द्वारा बोलेरो 9 सीटर में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 120 bhp का पावर और 280 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, साथ ही यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है अगर हम इस SUV बोलेरो 9 सीटर के माइलेज की बात करें तो यह 14 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
Mahindra Bolero 9 सीटर की कीमत !
कीमत की ओर नजर डाले तो बोलेरो 9 सीटर SUV की कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है यह एक किफायती और आरामदायक SUV है इसके लिए EMI प्लान भी उपलब्ध होंगे आप इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकेंगे, जो भारतीय परिवारों के लिए एकदम सही है और काफी आरामदायक है।
Mahindra Bolero 9 सीटर में फीचर्स भी है ! लाजवाब
बोलेरो 9 सीटर में कई फीचर्स हैं शामिल है जिनमें एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो, पावर लॉक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर साथ ही डुअल एयरबैग भी शामिल है।
यह भी पढ़े: माइलेज सबसे खास ! कीमत महज इतनी, Bajaj platina 125 अब खास लुक के साथ