₹2,215 की EMI पर लाए ! पुराने लुक और नए अपडेट के साथ वापस आई नई हीरो ग्लैमर बाईक

By Divy Auto Desk

Published on:

हीरो ग्लैमर अपने पुराने लुक और नए डिजिटल मीटर के साथ वापस आ गई है नए ऑन रोड कीमत और इसमें हुए बदलाव के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि कम से कम डाउन पेमेंट करने पर महीने की किस्त कितने की बनेगी।

नई हीरो ग्लैमर में क्या बदलाव हुए

हीरो ग्लैमर में आपको नया डिजिटल मीटर देखने को मिलेगा इसके अंदर आप रियल टाइम माइलेज, घड़ी और फ्यूल की वार्निंग देखने को मिलेगी साथ में बाइक के पीछे नया ग्रैब हैंडल भी देखने को मिलेगा। बाइक के साइड में शानदार नए स्टिकर देखने को मिल रहे हैं। बागी इस हीरो ग्लैमर में कोई और बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं।

नई हीरो ग्लैमर की ऑन रोड कीमत कितनी है

नई हीरो ग्लैमर दो वेरिएंट में आती है पहले है ड्रम वेरिएंट जिसमें इसकी शोरूम कीमत 82,348 है ऑन रोड कीमत 99,000 तक जाती है वहीं दूसरी ओर डिस्क वेरिएंट वाला मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 86,348 है और इसकी ऑन रोड कीमत 1,04,555 रुपए तक जाता है। वैसे डिस्क वेरिएंट और ड्रम वेरिएंट में ज्यादा अंतर नहीं है इसलिए आप डिस्क वेरिएंट की तरफ ही जाएं।

नई ग्लैमर का डाउन पेमेंट कितना करना होगा

अगर ड्रम ब्रेक की बात करें तो उसे पर अगर कहीं आप 30,000 तक का मिनिमम डाउन पेमेंट करते हो तो आपका लोन अमाउंट 66,700 बचता है जिस पर की इंटरेस्ट रेट 12% का लगेगा जिस पर की आपको तीन समय अवधि चुनने का मौका मिलेगा अगर कहीं आप 2 साल के लिए लेते हो तो आपकी हर महीने की किस्त ₹3,140 बनेगी अगर कहीं महीने किस्त और कम करना चाहते हो तो आप 2 साल का समय चुन सकते हो जिसमें की आपको हर महीने की किस्त 2,215 रुपए भरनी पड़ेगी.

अगर आप डिस वेरिएंट डाउन पेमेंट पर लेना चाहते हो तो उसे पर भी अगर कहीं आप 30,000 तक का डाउन पेमेंट करते हो तो आपका लोन अमाउंट 71,610 बचेगा इंटरेस्ट रेट इस पर आपका 12% लगेगा इंटरेस्ट रेट आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के सिबिल स्कोर के हिसाब से ऊपर नीचे होगा। लोन अमाउंट को चुकाने के अगर आप 2 साल का समय चुनते हो तो आपकी हर महीने की किस्त 3,371 बनेगी अगर इस किस्त को और काम करना चाहते हो तो आप 3 साल का समय भी चुन सकते हो जिसमें कि आपका हर महीने की किस्त ₹2,378 पर बनेगी।