आ गया TATA INTRA V20 CNG का नया मॉडल, 1000 kg का वजन आसानी से उठता है, जानें फीचर्स और कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

यूं तो आपको भारत में बहुत सारे ट्रक देखने को मिल जायेंगे लेकिन TATA INTRA V20 भारत का एकमात्र Bi-Fuel Pickup Truck है जो पेट्रोल तथा CNG दोनो के कंबाइन ऑप्शन में आता है, यह आराम से 1000 kg तक का वजन उठाने में सक्षम है साथ ही इस ट्रक के अंदर कई बढ़िया मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं, इसके परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत की जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है।

आ गया TATA INTRA V20 CNG का नया मॉडल, 1000 kg का वजन आसानी से उठता है, जानें फीचर्स

TATA INTRA V20 CNG का नया OBD 2 BS6 नॉर्म्स वाला ट्रक E20 फ्यूल की बेजिंग के साथ मार्केट में आ चुका है जिसमे अब आप 20% इथेनॉल वाले पेट्रोल को डाल सकते हैं। अगर हम ट्रक के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको 3 Cylinder 1199 cc वाला DI engine मिल जाता है जो पेट्रोल में 58.8 hp की पावर तथा 108.34 Nm का टॉर्क जनरेट कर देता है वहीं CNG में 53.4 hp की पावर 96.45 Nm का टॉर्क जनरेट कर देता है, कंपनी के अनुसार एक बार फुल फ्यूलिंग कराने के बाद यह ट्रक आपको 700 KM की रेंज आराम से दे देता है।

इस ट्रक को पूरी तरह से कमर्शियल वाहन फ्रेंडली बनाया गया है जो शानदार रेंज के साथ 1000 kg तक का वजन उठाने की क्षमता रखता है, इसमें आपको 14 inch का Radial Tubeless Tyre मिल जाता है, इस ट्रक की ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी अच्छी है जो लगभग 175 mm है। साथ ही इस ट्रक में आपको 2 Years या 72000 km की वारंटी भी देखने को मिल जाती है।

सबसे खास बात यह है कि इस ट्रक के CNG फिलिंग नोजल को यदि आप लगाना भूल जाते हैं तो आपका ट्रक चालू ही नहीं होगा जब तक आप उसे दुबारा से न लगा दें। यह ट्रक CNG और Petrol किसी से भी चालू हो जाता है जिस कारण से ग्राहकों को इसके साथ बेहतर फ्यूल इकोनॉमी देखने को मिलती है। इसको काफी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इस ट्रक के अंदर Leak Detection Feature और Fire Extinguisher भी दिया गया है।

TATA INTRA V20 CNG ट्रक के अंदर Geo Fencing, Location Tracking और Vehicle Performance Tracking जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

जानिए नए TATA INTRA V20 ट्रक की कीमत

अगर आप नया TATA INTRA V20 ट्रक लेना चाहते हैं तब आपको इसके fo वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं इसका पहला वेरिएंट केवल पेट्रोल वाला है जिसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपए है वहीं इसके Petrol+ CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपए है।