भारत का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में SUV कार का सेगमेंट अभी अपने चरम पर है, जिसे देखो वो कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाली SUV कार को तलासने में लगा हुआ है, ऐसे में लोगों की मनसा समझकर कई बड़ी कंपनियां जैसे Tata, Toyota, Maruti और Hyundai अपनी SUV कार को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही हैं जिनका हर SUV कार की चाह रखने वाला भारत वासी बेसब्री से इंतजार कर रहा है, आज के इस लेख में हमने आपको इन्हीं 5 SUV कार के फीचर्स तथा कीमतों के बारे में बताया है।
ये हैं वो 5 SUV कार जिनका पूरा भारत कर रहा है बेसब्री से इंतजार, कम कीमत में दिल जीत लेंगे फीचर्स
Tata Punch CNG

इस लिस्ट में सबसे पहली कार Tata Punch CNG है जो कंपनी ने ऑटो एक्स्पो 2023 में शोकेस करी थी ये उसी का CNG वर्जन होने वाली है, यह गाड़ी पावर लेगी 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से जो 77 PS की पावर तथा 97 NM का टॉर्क जनरेट करेगा। यह अपने सेगमेंट की पहली कार होने वाली है जो ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आयेगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार 6.5 लाख से 8 लाख की कीमत के बीच में लांच होगी।
Kia Seltos

Kia Seltos फेसलिफ्ट इस सेगमेंट की दूसरी कार है जो कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्ट होते हुए देखी गई है, और यह गाड़ी इस वर्ष के अंत तक अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी और अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में ही भारत में इसकी डिलीवरी चालू हो जाएगी, इस गाड़ी का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस कार के अंदर आपको पैनोरामिक सन रूफ देखने को मिल जाएगा जो 1.5-litre petrol इंजन के साथ आयेगी तथा उससे 115PS की पावर तथा 144Nm का टॉर्क जनरेट होगा, सूत्रों की मानें तो यह गाड़ी 10 लाख की कीमत में लॉन्च करी जा सकती है।
Hyundai Exter

इसी कड़ी में Hyundai Exter भी एक ऐसी मिनी SUV कार है जिसका लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब वह इसी वर्ष जुलाई के महीने में लॉन्च हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें जितनी ज्यादा अच्छी यह गाड़ी देखने में है उतने ही ज्यादा आपको इसमें सुरक्षा के फीचर्स भी जैसे 6 Airbags मिल जाते हैं। इसमें आपको 1.2-litre का पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जो 83PS की पावर तथा 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं की यह गाड़ी महज 6 लाख रूपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च होगी।
Maruti Suzuki Jimny

इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Jimny अगली ऐसी कार है जिसके लिए भारत के लोग बहुत ज्यादा उत्सुक हैं क्योंकि यह कार सीधा थार को टक्कर देने वाली है, 1462 cc का चार सिलेंडर वाला इंजन मिल जायेगा जो 103.39 bhp की पावर तथा 134.2 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी 210 MM का होगा, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति कंपनी इसे 10 लाख से 13 लाख के अंदर लॉन्च करेगी।
Tata Nexon Facelift

हमारी इस सूची की सबसे अंतिम कार Tata Nexon Facelift है जो 1497 cc के इंजन के साथ आयेगी जो 113.42bhp की पावर तथा 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 10.24-inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 350 लीटर का बूट स्पेस तथा 209 mm की ग्राउंड क्लियरेंस देखने को मिल जाएगी, यह गाड़ी 8.50 लाख से लेकर 15 लाख के अंदर लॉन्च होने की संभावना है।
canadian pharmacy antibiotics
https://expresscanadapharm.com/# Express Canada Pharm
canadian world pharmacy
They handle all the insurance paperwork seamlessly.
buying cheap cipro
The staff always goes the extra mile for their customers.
They understand the intricacies of international drug regulations.
can you get cheap cipro pills
From greeting to checkout, always a pleasant experience.
Efficient service with a personal touch.
cytotec 200
They keep a broad spectrum of rare medications.
A pharmacy that’s globally recognized and locally loved.
how to get clomid pills
Their medication synchronization service is fantastic.