265 km की टॉप स्पीड के साथ ! Ultraviolette F99 EICMA 2023 इवेंट Showcase हुई

By Divy Auto Desk

Published on:

EICMA 2023 इवेंट जो कि इस समय इटली में चल रहा है जो की 9 नवंबर से 12 नवंबर तक चलने वाला है इसमें भारत की स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette ने अपनी आने वाली बाइक Ultraviolette F99 इस इवेंट में शोकेस किया है तो आईए जानते हैं इसमें आपको क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसके लुक और डिजाइन कैसा है और इसके स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं और यह कब तक और किसी कीमत में लांच की संभावना है।

Ultraviolette F99 के डाइमेंशंस

फ्रंट में आपको 120/70 R17 का टायर मिलता है और रियर में 180/55 R17 का , इसका वजन 178 किलो है जो की Ultraviolette f77 से 29 किलो कम है।

Ultraviolette F99 का इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें आपको लिक्विड कूल्ड मोटर देखने को मिलेगा जो की 90kw का पावर जेनरेट करके देगा और उसकी जो टॉप स्पीड है 265 किलोमीटर प्रति घंटा होगी 0 से लेकर 100 किलोमीटर जाने में यह मात्र 3 सेकंड का वक्त देगा लेगा कंपनी के अनुसार।

Ultraviolette F99 लुक और डिजाइन कैसा होगा

इस बाइक का जो डिजाइन है वह सुपर सोनिक जेट से मिलता जुलता है और यह उसी के प्रिंसिपल पर काम करता भी दिखाई देगा।

super bike headlamp

EICMA 2023 इवेंट के दौरान मलयालम फिल्म स्टार Dulquer Salmaan भी देखने को मिले जो की Ultraviolette इलेक्ट्रिक स्कूटर के इन्वेस्टर में से एक है।Ultraviolette F99 का जो प्रोडक्शन है वो 2025 से शुरू हो सकता है ऐसी संभावना है