5 फायदे ! Bajaj platina 110cc single Abs खरीदने से, जान लो वरना पछताओगे

By Divy Auto Desk

Published on:

आज आराम हम आपको Bajaj platina 110 CC सिंगल ABS के बारे में पाँच ऐसी बातें बताएंगे जिसको जानकर आप इसे लेने पर मजबूर भी हो सकते हैं आइए जानते पाँच फ़ायदे जो कि इस बाइक को अलग बनाती है.

पहला फायदा 5 गियर

पहला फायदा यह है कि 110cc सेगमेंट में आपको 5 गियर सिर्फ यही बाइक देती है और आपको तो पता है कि पांच गियर वाली बाइक टॉप स्पीड में कितनी ज्यादा स्मूथ चलती है वहीं अगर जो चार गियर होते हैं वह बाइक आवाज ज्यादा करती है।

दूसरा फायदा singleABS

दूसरा फायदा यह है कि 110cc सेगमेंट में बजाज प्लैटिना के अलावा कोई भी singleABS नहीं देती है बजाज प्लैटिना आपको 110cc सेगमेंट में सिंगल Abs देता है और यह फीचर महंगी बाइक में ही देखने को मिलता है इसकी वजह से ब्रेकिंग सिस्टम काफी ज्यादा सेफ और अच्छा हो जाता है।

इसको लेने का तीसरा फायदा है रिजर्व सिस्टम और इसका माइलेज

इसके अलावा सभी में आपको फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन देखने को मिलता है लेकिन सिर्फ यही है जो कि रिजर्व सिस्टम के साथ आता है यानी की इलेक्ट्रिक कार्बोरेटर के साथ एमरजैंसी सिचुएशन में आपके पास जब पेट्रोल कम हो तो आप आराम से अपनी गाड़ी को रिजर्व में लगा सकते हो और यह बहुत ज्यादा फायदा देता है साथ ही में आप अपना पेट्रोल भी निकाल सकते हो। और रही बात माइलेज की तो यह आराम से आपको 90 प्लस माइलेज दे देती है अगर आप इकोनामी मोड में चलाते हो यानी कि अगर आप 40 तक की स्पीड रखते हो तो।

चौथा फायदा है इसका कंफर्ट और लंबी सीट

bajaj platina 110cc comfortable seat

तो सबसे पहले कंफर्ट अगर आप 100 किलोमीटर भी बाइक चला लेते हो तब भी आपको थकान महसूस नहीं होती है और तीसरी है इसकी लंबी सीट इसकी इतनी लंबी सीट है कि आप तीन लोग आराम से बैठ सकते हो और अगर अकेले बैठे हो तो अच्छा खासा सम्मान भी बांध सकते हो।

पांचवा फायदा है इसकी वारंटी और हेडलैंप ऑन ऑफ स्विच

इसमें आपको टीवीएस कंपनी वाले 5 साल 75000 किलोमीटर तक का इस सेगमेंट में वारंटी देते हैं इसके अलावा कोई भी इतना नहीं देता है बल्कि हीरो वाले 5 साल 70,000 किलोमीटर तक ही देते हैं। इसमें आपको हेडलैंप ऑन ऑफ स्विच बटन भी देखने को मिलता है जो कि इस सेगमेंट में आपको कोई भी नहीं देता है इसे आप बाहर से भी लगा सकते हो लेकिन जो कंपनी द्वारा फिनिशिंग मिलती है वह आपको मार्केट में नहीं मिलेगी।

तो यही थे बजाज प्लैटिना 110 सीसी सिंगल एबीएस को खरीदने के पांच बेहतरीन फायदे अगर आप को लग रहा है कि इस सेगमेंट में यह बाइक बेस्ट है तो आप इसकी तरफ जा सकते हो।