जल्द भारतीय बाजार में MG Comet को टक्कर देने आएगा फ्रांस की Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार, जानें गाड़ी के सभी फीचर्स और कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

Ligier एक फ्रांस बेस्ड ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसने भारत में अपनी Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का भारतीय मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए प्लान बना लिया है, यह गाड़ी फ्रांस और यूरोप में अभी बेची जाती है और अभी कुछ समय पहले ही टेस्टिंग के दौरान इस भारत में स्पॉट किया गया है।

यह गाड़ी दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आती है जो एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है और लॉन्च के बाद सीधे तौर पे MG Comet से इसकी टक्कर होगी क्योंकि यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, आइए जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स मिलते हैं और इसकी भारतीय बाजार में औसतन कीमत कितनी हो सकती है।

Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार इन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में मचाएगी तहलका

अगर हम Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार जो अभी फ्रांस में बेची जाती है, के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस गाड़ी को कुल 4 वेरिएंट्स में बचा जाता है जिनके नाम क्रमशः Ligier Myli G.OOD, Ligier Myli I.DEAL, Ligier Myli E.PIC तथा Ligier Myli R.EBEL हैं। इसमें बेस वेरिएंट की गाड़ी 63 KM की रेंज दे देती है वहीं टॉप वेरिएंट वाली गाड़ी 123 km की रेंज देने में सक्षम है।

इस गाड़ी में 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाता है जिसमे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं, गाड़ी का इंटीरियर भी काफी एस्थेटिक और प्रीमियम फील देता है, इसमें ऑल ब्लैक कार्बन फिनिशिंग की गई है। इसके बेस वेरिएंट में 4.14 kWh की कैपेसिटी वाली बैटरी वहीं टॉप वेरिएंट में 8.28 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिल जाती है।

हालांकि फ्रांस में इस गाड़ी को एक मोपेड या माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के रूप में बेचा जाता है, जिसकी टॉप स्पीड 45 km/h की मिलती है और इसकी कम स्पीड होने के कारण इसे वहां 16 वर्ष के आयु के बच्चे भी चला सकते हैं।

हालांकि इस स्पीड में भारतीय बाजार में इस गाड़ी को कोई नहीं पूछेगा, यह बात कंपनी भी भली भांति जानती है इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी के फीचर्स को भारतीय लोगों के हिसाब से थोड़ा अपग्रेड करके इसे लॉन्च किया जाएगा।

Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार की कीमत तथा लांच डेट

Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार को कंपनी भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च करेगी यह अभी खुलासा नहीं हुआ है और न ही इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा किया है, हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह गाड़ी लगभग 13 लाख रुपए की कीमत में मिलती है, वहीं भारत की इसी सेगमेंट में आने वाली बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे MG Comet और Tata Tiago की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 8-10 लाख़ रुपए में हो जाती है।