बजट है कम! तो महज सिर्फ 2,812 रुपए की EMI पर घर लाए, इस शानदार फीचर्स वाले स्कूटर को…

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं और आपका बजट भी कम है तो आज हम आपको Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बारे में बताएंगे। इसमें दिए गए सभी फीचर्स कितने खास है और साथ ही आप इसे मात्र 2,812 रुपए में कैसे ले जा सकते हैं।

Bounce Infinity E1 में मिलती है यह सुविधा ! जहां बैटरी बदलने का भी विकल्प

अगर आप इस शानदार Bounce Infinity E1 स्कूटर को खरीदते हैं तो आप देखेंगे कि इस स्कूटर में बैटरी फिक्स नहीं की गई है आप इसे अपने अनुसार निकाल और लगा सकते हैं और इतना ही नही बल्कि अगर बैटरी का चार्ज खत्म हो जावे तो आप Bounce Infinity E1 के चार्जिंग स्टेशन पर पहुंच के डिस्चार्ज हुई बैटरी को देकर फुल चार्ज बैटरी लेने की सुविधा का भी आनंद ले सकते हैं।

बिना बैटरी के साथ लेने पर इतने में पड़ता है Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यदि आप अपने अनुसार Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना बैटरी के खरीदना चाहते हैं और चार्जिंग स्टेशन ही जाकर इसकी बैटरी को बार बार बदलने का पूरा विश्वास रखते हैं तो फिर आपको ये स्कूटर लगभग 49 हजार में मिल जाएगा।

कीमत! और EMI प्लान किस प्रकार रहेगा

अगर आप चाहते है कि बैटरी को बार बार चार्जिंग स्टेशन जा कर न बदलना पड़े और आप अपने स्कूटर की बैटरी को घर पर चार्ज करना पसंद करते हैं तो यह इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹97,518 है।

मौजुद स्कूटर को बैटरी के साथ लेना चाहते है तो आपको 10,000 डाउनपेमेंट के तौर पर देना होगा और हर महीने ₹2,812 रुपए EMI देनी होगी यह आपको 3 साल तक देनी होती है ! Bike dekho के अनुसार 9.7% इंटरेस्ट रेट पर आपका लोन होता है।