सिर्फ 10,000 में लाएं ! OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर… मिल रहा भारी डिस्काउंट, 195 Km की रेंज के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

By Rahul Yadav

Published on:

OLA S1 Pro: आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड इतनी बढ़ गई है की इन्हे खरीदने के लिए लोगो की लूट मचती है। अब OLA ने अपने इलेक्ट्रिक OLA S1 Pro पर एक ऑफर निकाला है जिसके जरिये आप इस स्कूटर को मात्र 5,574 रूपये की मासिक किश्त चुकाकर खरीद सकते है। आइये जानते है इस ऑफर के बारे में –

OLA S1 Pro on Road Price in Delhi

अगर बात करे OLA S1 Pro की कीमत की तो यह स्कूटर दिल्ली में ₹ 1,62,470 में मिल रहा है। इस स्कूटर को आप किसी भी डीलर से खरीद सकते है। भारत में यह स्कूटर Standard वेरिएंट में इस कीमत में आपको मिल जाता है।

OLA S1 Pro ऑफर

अगर बात करे इसके ऑफर को आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹10,000 रूपये की डाउन पेमेंट चुकाकर खरीद सकते है। इस ऑफर के तहत अगले 36 महीनो के लिए हर महीने आपको ₹ 5,506 रूपये की मासिक किश्त चुकानी होगी। स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 8% की दर से ब्याज चुकाना होगा।

OLA S1 Pro
विशेषताएँOLA S1 Pro
कीमत₹1,62,470 या ₹10,000 डाउन पेमेंट और ₹5,506/महीना
राइडिंग रेंज195 Km
टॉप स्पीड120 Kmph
वजन116 kg
मोटर पावर11 kW
चार्जिंग समयलगभग 6.5 घंटे
बैटरी पैक4 kWh
डिस्प्ले7 इंच TFT
फीचर्सब्लूटूथ, नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड, एलईडी लाइट्स
ब्रेकडिस्क
राइवलHero Vida V1 Pro, Ather 450X, Simple One, TVS iQube ST

OLA S1 Pro के फीचर्स

OLA S1 Pro एक शानदार स्कूटर है जो 195 Km की राइडिंग रेंज के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है। इस स्कूटर का कुल वजन 116 kg है। इसका मोटर 11kW की पीक पावर के साथ आता है। इस स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर 4kWh की बैटरी पैक के साथ आता है।

OLA S1 Pro में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 7 इंच टीएफटी डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड और एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल है। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है। भारतीय बाजार में इसके राइवल Hero Vida V1 Pro, Ather 450X, Simple One और TVS iQube ST जैसे स्कूटर है।

Rahul Yadav, has over a year of experience in the automobile industry. He has a deep understanding of cars, Bikes and EVs, and is able to keep up with the latest auto news for Divy Auto.