गर्मियों में Car AC कर रहा है कम कूलिंग, गैस लीकेज चेक किया क्या अगर नहीं तो ये है ! आसान तरीका
Published on:
गर्मियों गाड़ी के अंदर बैठने से पहले हर कोई एक काम सबसे पहले करता है वो है Car AC को कुछ समय पहले ही चालू कर देना लेकिन कई बार Car AC बढ़िया प्रकार से कूलिंग ही नहीं कर रहा होता है। जिसके लिए लोग बाहर के गर्म वातावरण को दोष देने लग जाते हैं और उन्हें यह बात काफी देरी से समझ आती है कि असल समस्या तो गाड़ी की AC में है।
खैर Car AC की कम कूलिंग के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक प्रमुख कारण जो आमतौर पर पुरानी गाड़ियों में देखा जाता है वो है Car AC के गैस का लीकेज या उसका कम हो जाना, अच्छी बात यह है कि केवल इस चीज को पता करने के लिए अब आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये चीज आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी पता लगा सकते हैं।
ये है Car AC की गैस को चेक करने का तरीका
अगर आपको भी संदेह है कि आपकी गाड़ी का AC कम कूलिंग कर रहा है तो Car AC गैस की क्वांटिटी को आपको अवश्य चेक कर लेना चाहिए, जिसको चेक करने का तरीका बेहद आसान है सबसे पहले आपको अपने कार के बोनट को खोल लेना है। उसके बाद इंजन के पास से होकर जाने वाली एक एल्यूमीनियम पाइप को चिन्हित करना है, इसी एल्यूमीनियम पाइप पर आपको एक या कुछ कारों में दो सेफ्टी वाल्व नजर आएंगे इसको आपको खोल लेना है यह बिल्कुल कार के टायर के वाल्व जैसे ही होते हैं जिसमे एक पुशर भी दिया होता है।
आपको इस वाल्व के पुशर को एक बार दबाना है, अगर इसको दबाने पर आपको काफी जोर लगाना पड़ रहा है तथा गैस काफी तेजी से बाहर निकल रही है तब आपकी Car AC गैस बिलकुल ठीक है। वहीं अगर आपको पुशर दबाने पर यह काफी ढीला प्रतीत होता है और गैस भी काफी कम प्रेशर से बाहर निकल रही है तब आपको यह समझ लेना चाहिए कि इसमें गैस खतम होने की कगार पर है और उसमे गैस डलवा लेनी चाहिए।
Car AC में गैस फिलिंग के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान !
अगर आप कभी भी अपनी गाड़ी के AC में गैस फिल कराते हैं तो आप ब्रांडेड गैस को अपने कार्बोरेटर की क्षमता के अनुसार ही गैस फिलिंग कराएं, साथ ही गैस फिलिंग के दौरान AC को चालू रखें जिससे गैस कार्बोरेटर में उत्तम प्रकार से सर्कुलेट हो जाए, यह काम गैस फिलिंग हो जाने के आधे घंटे बाद तक भी करनी चाहिए। मैकेनिक की सहायता से गैस का प्रेशर चेक करें जो 45 गाज से तो ऊपर होना ही चाहिए, इन सब के अलावा अंततः ये भी चेक कर लें की गैस की दुर्गंध तो नहीं आ रही, क्योंकि अगर ऐसा है तो इसका सीधा अर्थ हैं की गैस लीक हो रही है जिसे आपको ठीक कराना होगा।