Ola S1 pro के एक मालिक का कारनामा! “ले मत लेना” पोस्टर लगा कर किया हैरान, जानिए क्या है? इसकी वजह

By Divy Auto Desk

Published on:

हाल ही में सामने आया ये मामला ! मध्य प्रदेश, सागर के रहने वाले Ola S1 Pro के मालिक ने तेज आवाज और शॉक एब्जॉर्बर से जुड़ी समस्याओं के बारे में शिकायत की और उनका कहना है कि Ola इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों की समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ रहे हैं Ola S1 Pro को हाल ही में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन की एक समस्या है।

Ola इलेक्ट्रिक सुधार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है क्योंकि इसके लॉन्च के बाद से कई मालिकों ने उत्पादन से संबंधित मुद्दों के बारे में शिकायत की है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के रहने वाले ola के एक मालिक अब प्रदर्शन पर उतर आए और उन्होंने एक बैनर लगाया है जिसमें लोगों से इक्लेट्रिक न खरीदने के लिए कहा गया है, आइए जाने इसके पीछे उनकी वजह क्या है?

rushlane के पोस्ट के मुताबिक एक और असंतुष्ट मालिक को ओला इलेक्ट्रिक खरीदने के बाद की सेवा के अनुभव के खिलाफ विरोध करते देखा गया है उनका कहना है कि कंपनी द्वारा उनके मुद्दों को पूरी तरह से हल नहीं किया गया था ।

Ola S1 pro के एक मालिक का कारनामा! "ले मत लेना" पोस्टर लगा कर किया हैरान, जानिए क्या है? इनकी वजह

मध्य प्रदेश के सागर शहर के रहने वाले ओला Ola S1 pro के मालिक ने अपने स्कूटर पर एक बैनर लगाया है। बैनर पर हिंदी में लिखा है “ले मत लेना”।

Disclaimer: हमारे द्वारा किसी भी बात को खुद से नही जोड़ा गया है यह जानकारी मौजूदा rushlane के द्वारा इंस्टाग्राम पर और अन्य पर साझा की गई है, यह जानकारी केवल एक न्यूज है इसे किसी कम्पनी को लेकर उसके खिलाफ नही लिखा गया हैं।