गंदे और बदबूदार हेलमेट को घर पर ही चमकाने की आसान ट्रिक मिल गई, बस 5 मिनट के लिए करना होगा ये काम !

By Divy Auto Desk

Published on:

Helmet clean tips: आम तौर पर लोग बाइक को तो समय समय पर ज्यादा गंदी हो जाने के बाद साफ कर लेते हैं लेकिन जब बात हेलमेट को साफ करने की आती है तो इसे नजर अंदाज कर देते हैं और ये सोचते हैं कि इससे क्या ही फर्क पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें गंदा और बदबूदार हेलेम्ट आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है जिसे महीने में कम से कम एक बार साफ करना अत्यंत आवश्यक होता है ।

ऐसे में कई लोग अपने बाइक के गंदे और बदबूदार हेलमेट को दुबारा चमकाने की इच्छा तो रखते हैं लेकिन उन्हें इसकी असली ट्रिक ही नहीं पता होती। आज के इस लेख में हमने आपको उसी आसान ट्रिक के बारे में बताया है जिसको करने में ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगेगा साथ ही गंदे और बदबूदार हेलमेट को पहनने से होने वाली समस्याओं को भी उजागर किया है।

गंदे और बदबूदार हेलमेट पहनने से होती है ये समस्याएं !

गंदे और बदबूदार हेलमेट पहनने से केवल आपके हेलमेट का ओवरऑल लुक ही खराब नहीं होता बल्कि नाना प्रकार की समस्याएं भी होती हैं। गंदे और बदबूदार हेलमेट पहनने का सबसे पहला सीधा असर आपके हाइजीन पर पड़ता है जिससे आपके बालों में डेंड्रफ, स्किन रैशेज, रिएक्शन और खुजली जैसी समस्या भी हो जाती है। इस प्रकार के हेलमेट आपके ओवरऑल राइडिंग एक्सपीरियंस को तो खराब करते ही हैं साथ ही गर्मी के समय में गंदगी जमा होने के कारण ठंडी एयर फ्लो भी हेलमेट के अंदर नहीं आ पाती है जिससे अंदर अनप्लीजेंट स्मेल के साथ तबियत में भी उतार चढ़ाव की भी समस्या हो सकती है।

इसके अलावा गंदे और बदबूदार हेलमेट कीटों जैसे मक्खी,चींटी को भी आकर्षित करते हैं जो आपके राइडिंग के दौरान बड़ी बाधा बन सकते हैं।

गंदे और बदबूदार हेलमेट को घर पर ही चमकाने की आसान ट्रिक मिल गई, बस 5 मिनट के लिए करना होगा ये काम !

गंदे और बदबूदार हेलमेट को घर पर ही चमकाने के लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं है आपको अपने घर में ही कुछ वस्तुओं की आवश्यकता होगी जिसमे बाल्टी तथा उसमे इतना गुनगुना पानी चाहिए होगा जिससे हेलमेट पूर्णतः डूब सके, इसके अलावा एक छोटे नरम ब्रश की आवश्यकता होगी। आप अपने किसी पुराने टूथ ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही डिटर्जेंट पाउडर के साथ वाशिंग सोडा भी चाहिए होगा क्योंकि किसी भी प्लास्टिक की वस्तु को साफ करने के लिए वाशिंग सोडा एक बेहतर विकल्प माना जाता है।

गंदे और बदबूदार हेलमेट पहनने से होती है ये समस्याएं !

जब एक बार आप इन सभी वस्तुओं को एक स्थान पर एकत्रित कर लेते हैं तो सबसे पहले बाल्टी में गुनगुने पानी को डाल देना है उसके बाद इसमें लगभग दो दो बड़ी चम्मच वाशिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर को एक साथ डाल देना है।

अब आपको इसमें अपने बाइक के हेलमेट को डाल कर पूरा भिगो देना है और इसको लगभग इसी स्थिति में 5 मिनट के लिए छोड़ देना। 5 मिनट का समय बीतने के बाद आप पाएंगे की बिना अभी ब्रश लगाए ही पानी का रंग काफी मटमैला हो जाएगा और अधिकतर हेलमेट की गंदगी निकल जाएगी, उसके उपरांत आपको हल्के हाथों से हेलमेट के अंदर पैड पर तथा ऊपर प्लास्टिक की सतह पर ब्रश का इस्तेमाल करना है और बची खुची गंदगी को निकालकर एक बार साफ पानी से हेलमेट को धोकर सुखा लेना, आप पाएंगे कि आपका गंदे और बदबूदार हेलमेट एक बार फिर से चमचमा गया है।

हम आपके उत्तम स्वास्थ्य और बेहतर बाइक राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए यह सलाह देते हैं कि यह काम आपको लगभग एक महीने में एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

Leave a Comment