जल्द आ रही है BMW और TVS के साझेदारी से बनी TVS Apache RTR 310 बाइक, पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100 KM की स्पीड !

By Divy Auto Desk

Published on:

TVS मोटर्स इंडिया बहुत जल्द भारतीय बाजार में BMW के साझदारी से बनी अपनी नई स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार लॉन्च करेगी, बताया जा रहा है कि यह बाइक महज 4 सेकंड्स में 100 KM की स्पीड पकड़ लेगी, इतना ही नहीं BMW और TVS की साझेदारी से बनी बाइक स्टाइलिश न हो भला ऐसा कैसे हो सकता है, हाल ही में दोनो कंपनियों की साझेदारी से बनी TVS Apache RTR 310 बाइक की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, आइए जानते हैं इस बाइक में कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं साथ ही इसकी औसतन कीमत कितनी हो सकती है।

TVS Apache RTR 310 बाइक आएगी इन दमदार फीचर्स के साथ

अगर हम अपकमिंग TVS Apache RTR 310 बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 312.2 cc का सिंगल सिलेंडर 4-Valve वाला रिवर्स इनक्लाइन्ड DOHC इंजन मिल जाएगा जो 9700 rpm पर 34 PS की स्पीड तथा 7700 rpm पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा।

इसके फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे जिससे इसकी सुरक्षा बढ़ जाएगी। हालांकि अभी इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के फीचर्स मिलेंगे या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल है, यह बाइक 6 Speed गियर बॉक्स के साथ आयेगी जिसमे केवल सेल्फ से स्टार्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

जल्द आ रही है BMW और TVS के साझेदारी से बनी TVS Apache RTR 310 बाइक, पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100 KM की स्पीड !

TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिपमीटर तथा ओडोमीटर का फीचर मिल जाएगा, यह बाइक स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आयेगी जो इसके स्पोर्ट्स बाइक होने का पूरा अनुभव कराएगी।

बाइक के लुक को भी काफी आकर्षक रखा जाएगा इसमें पूरी बाइक में Led लाइटिंग होगी तथा हैडलाइट में प्रोजेक्टर लाइट को प्रयोग में लाया जाएगा। इसके फ्रंट में Inverted Cartridge टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन तथा रियर में Swingarm सस्पेंशन मिल जायेगा, जाहिर सी बात है बाइक Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आयेगी।

TVS Apache RTR 310 बाइक कब रखेगी भारतीय बाजार में कदम, जानें कीमत !

अभी TVS कंपनी ने अपनी अपकमिंग TVS Apache RTR 310 बाइक के लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, हालांकि तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक यह बाइक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है, वहीं इसकी कीमत के बारे में भी हमे कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं और न ही कंपनी ने उसका खुलासा किया है, हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि TVS Apache RTR 310 बाइक 2-2.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जा सकती है।