चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो तुरंत करें ये काम, 99% लोग नहीं जानते ये बात !

By Divy Auto Desk

Published on:

यदि आपके पास कार है या आप लेने का प्लान कर रहे हैं तो कभी न कभी यह प्रश्न आपके दिमाग में अवश्य आया होगा कि चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करना चाहिए, कई लोग तो मानते हैं कि यदि चलती गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है तो उसे रोकना असंभव है और एक्सीडेंट होना निश्चित है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनको आप गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल होने की स्थिति में इस्तेमाल करते हैं तो आपका बाल भी बांका नहीं हो सकता है।

जानिए आखिर क्यों होता है चलती गाड़ी का ब्रेक फेल

कार के अचानक ब्रेक फेल होने की स्थिति को सुधारने से पहले यह समझना अधिक आवश्यक है कि आखिर गाड़ी के ब्रेक्स किन कारणों से फेल होते हैं, इसमें अगर हम सबसे पहले कारण की बात करें तो वो “ब्रेक फ्ल्यूड का कम होना” है, आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्रेक फ्ल्यूड ही वो चीज होती है जो ब्रेक पेडल्स से ब्रेक पैड्स तक फोर्स को ट्रांसफर करती है और जब इसकी गाड़ी में कमी हो जाती है तो ब्रेक कभी भी फेल हो जाता है।

ब्रेक पैड्स का खराब होना भी चलती गाड़ी के ब्रेक्स के फेल होने में अहम भूमिका निभाता है, समय के साथ यह घिस के पतला होता जाता है और ज्यादा पतले हो जाने की स्थिति में यह पूरी तरह से गाड़ी के पहियों को रोकने के लिए घर्षण नहीं कर पाता है।

इसके अलावा मास्टर सिलेंडर के खराब होने के कारण भी ब्रेक फेल हो जाते हैं, मास्टर सिलेंडर भी ब्रेकिंग सिस्टम का एक हिस्सा होता है जो ब्रेकिंग पैड्स पर रोटर्स के विरुद्ध बल को लगाकर गाड़ी को रोकता है, इसके अलावा कई बार ब्रेक्स अटक भी जाते हैं जिसमे जंग लगने जैसी समस्या होती है।

चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो तुरंत करें ये काम, 99% लोग नहीं जानते ये बात !

अधिकतर लोग चलती गाड़ी के ब्रेक फेल होने की स्थिति में घबरा जाते हैं और कोई ऐसा निर्णय ले लेते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है, 99% लोग नहीं जानते की ऐसे स्थिति में क्या करना चाहिए, सबसे पहले तो आपको हड़बड़ाना नहीं चाहिए और दिमाग को शांत रखना चाहिए।

इसके साथ ही गाड़ी को एक्सीलरेट नहीं करना चाहिए तथा क्लच नहीं दबाना चाहिए, आपको ब्रेक को पंप करके पगतर रुक रुक कर मारना चाहिए और गाड़ी को पहले गियर पर ला देना चाहिए इसके बाद ब्रेक को पंप करके मारना चाहिए क्योंकि कई बार गाड़ी के ब्रेक्स अटक भी जाते हैं जिस कारण से आपको लगता है कि वो फेल हो गए हैं।

आपको गाड़ी को रोकने के लिए इसे किसी भी चीज से टकराना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में लोग सोचते हैं कि गाड़ी की किसी चीज से टक्कर हो जाएगी तो वो रुक जायेगी और इसी कारण से वो बड़े हादसे का शिकार होते हैं।

आपको गाड़ी के हॉर्न के लगातार बजाना चाहिए साथ ही गाड़ी की इमरजेंसी लाइट्स को भी ऑन कर लेना चाहिए जिससे सबको पता लग जाए कि आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ है और आपके साथ दूसरों को भी कोई क्षति न पहुंचे, साथ ही आपको गाड़ी को सड़क से किसी बड़े मैदान में लेजाकर इसको पहले गियर पर लाकर हजार्ड लाइट्स को ऑन करके इमरजेंसी ब्रेक को खींचना चाहिए।

8 thoughts on “चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो तुरंत करें ये काम, 99% लोग नहीं जानते ये बात !”

Leave a Comment