2 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 क्रूज़र बाइक्स, जानें सबके फीचर्स और कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी बहुत जल्द कोई क्रूज़र बाइक लेने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस बाइक का चयन किया जाए तथा ऐसी कौन सी क्रूज़र सेगमेंट की बाइक है जो कम कीमत में शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है तो आज हम आपको इसी सेगमेंट की 5 क्रूज़र बाइक्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 2 लाख रुपए से कम है तथा इनके फीचर्स और मौजूदा एक्स शोरूम कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Royal Enfield Hunter बाइक आती है रेट्रो लुक के साथ, जानें फीचर्स और कीमत

क्राइजर बाइक सेगमेंट में सबसे पहली बाइक रॉयल एनफील्ड की तरफ से Royal Enfield Hunter आती है जिसमे दिया हुआ रेट्रो लुक वाकई में शानदार है, अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 349.34 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर SOHC इंजन मिल जाता है जो 20.4 PS की पीक पावर तथा 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स आते हैं वहीं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 13 L की है, यह बाइक 0-80 Kmph की स्पीड महज 9.16 सेकंड में पकड़ लेती है, कंपनी के अनुसार इस बाइक से आपको 36.2 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। यह बाइक आपको 1.75 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।

इस सेगमेंट में Royal Enfield Bullet बाइक के सभी हैं दीवाने, जानें इसके फीचर्स और कीमत

कभी न कभी आपने Royal Enfield Bullet बाइक सड़क पर चलते तो देखी ही होगी, क्रूज़र सेगमेंट में कई लोगों की यह बाइक पहली पसंद बनी हुई है, अगर इसमें आने वाले फीचर्स की बात करें तो Royal Enfield Bullet बाइक में आपको 346 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 19.36 PS की पावर तथा 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस क्रूज़र बाइक के फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स Single Channel ABS के साथ मिलते हैं, इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 L की है और यह आराम से 38 kmpl का माइलेज दे देती है। यह बाइक आपको 1.5 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।

TVS Ronin में है स्टाइलिश लुक के साथ परफॉर्मेंस दमदार, जानें बाइक के फीचर्स और कीमत

TVS Ronin क्रूज़र सेगमेंट की काफी स्टाइलिश बाइक है जो ऊपर बताई गई बाइक्स के देखने में तो थोड़ी छोटी है लेकिन परफॉर्मेंस में काफी बढ़िया है, अगर हम इसमें आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 225.9 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक और 4 वाल्व वाला SOHC इंजन मिल जाता है जो 20.4 PS की पावर तथा 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस क्रूज़र बाइक में फ्रंट और रियर में Dual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स आते हैं, इसकी फ्यूल कैपेसिटी 14 L की है। यह बाइक आपको 1.49 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।

Jawa 42 आती है ड्यूल साइलेंसर के साथ, जानें फीचर्स और कीमत

Jawa 42 में पुरानी वाली जावा बाइक का पूरा फील मिल जाता है जिसका लुक काफी रेट्रो रखा गया है, साथ ही इसमें आपको ड्यूल साइलेंसर देखने को मिल जाते हैं, बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इस क्रूज़र बाइक में आपको 293 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 27.33 PS की पावर तथा 27.02 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके भी फ्रंट और रियर में Dual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, इसी के साथ बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है और यह बाइक आराम से 35 kmpl का माइलेज दे देती है। Jawa 42 बाइक अभी आपको 1.75 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जायेगी।

Bajaj Avenger भी है कमाल का ऑप्शन, दमदार फीचर्स के साथ आती है बाइक, जानें कीमत

Bajaj Avenger हमारे इस लिस्ट की आखिरी बाइक है जो शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ आती है, इस बाइक को देखते ही कोई भी इसे क्रूज़र सेगमेंट की बाइक बता देगा। इसमें आपको 220 cc का ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, ट्विन स्पार्क DTSi इंजन मिल जाता है जो 19.03 PS की पावर तथा 17.55 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसके फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स Single Channel ABS के साथ आते हैं, इस बाइक से आपको 40 kmpl का शानदार माइलेज भी मिल जाता है। Bajaj Avenger बाइक की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 40 हजार रूपए है।

2 thoughts on “2 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 क्रूज़र बाइक्स, जानें सबके फीचर्स और कीमत !”

Leave a Comment