इन 5 दमदार फीचर्स के साथ 4 जुलाई को लॉन्च होगी Kia Seltos Facelift SUV गाड़ी

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी काफी समय से Kia Seltos Facelift SUV गाड़ी के लॉन्च होने का इंतेजार कर रहे थे तो अब आपके इंतजार का अंत होने वाला है क्योंकि बहुत जल्द 4 जुलाई को यह गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। ऐसे में हमने आपको आज के इस लेख में इसी गाड़ी में आने वाले 5 दमदार फीचर्स के बारे में बताया है।

Kia Seltos Facelift में आएगी पैनारोमिक सनरूफ

जिस प्रकार से Hyundai Creta में पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिलती है उसी प्रकार से Kia Seltos Facelift में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी, Kia Seltos में नॉर्मल इलेक्ट्रिक सन रूफ मिलती है जो आकार में भी काफी छोटी होती है लेकिन Kia Seltos Facelift के साथ ऐसा नहीं होगा इसमें आपको एक बड़ी साइज की पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी, साथ ही u सेगमेंट में आने वाली बाकी गाड़ियों में जैसे MG Astor, ग्रांड विटारा में भी यही सन रूफ मिलती है।

ट्विन स्क्रीन कर्वड स्क्रीन डिस्प्ले से बढ़ेगी गाड़ी के इंटीरियर की शोभा

Kia Seltos Facelift गाड़ी के इंटीरियर में भी काफी ध्यान दिया गया, इसको प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें दो 10.25 इंच की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमे एक टच स्क्रीन एयर दूसरी फूली डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल होगा, इसमें आपको सभी आवश्यक फीचर्स इन बिल्ट मिल जायेंगे। यह स्क्रीन देखने में लगभग न्यूली लॉन्च हुंडई Verna तथा XUV700 गाड़ियों जैसा ही लुक और फील देगी।

ADAS के फीचर के साथ आयेगी नई Kia Seltos Facelift

आज कल अधिकतर गाड़ियों में सुरक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है, कुछ ऐसा ही Kia Seltos Facelift गाड़ी में भी होगा इसमें आपको ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम का फीचर देखने को मिल जाएगा, इसमें ADAS के कुल 16 फीचर्स देखने को मिलेंगे, हालांकि यह फीचर्स गाड़ी के टॉप वेरिएंट यानी जिसकी अनुमानतः कीमत 20 लाख रुपए है उसी में देखने को मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले MG Astor ही इस सेगमेंट में एक मात्र ऐसी गाड़ी है जिसमे यह फीचर देखने को मिलता है।

ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल देगा राहत

कई बार हम जब गाड़ी में बैठते हैं तो तापमान की सबकी अपनी अलग- अलग पसंद होती है, यही चीज देखते हुए कंपनी ने Kia Seltos Facelift गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए ड्राइवर अपनी कैबिन के तापमान को नियंत्रण में रख पाएगा वहीं गाड़ी में बैठे पैसेंजर भी अपने कैबिन के टेंपरेचर को भी अपनी इच्छानुसार थोड़ा ठंडा या गर्म कर सकते हैं।

इन वायरलैस फीचर्स के साथ आयेगी गाड़ी

Kia Seltos Facelift गाड़ी में वायरलैस Android Auto और Apple CarPlay का फीचर भी देखने को मिलेगा, अभी जो Kia Seltos मार्केट में आती है वो वायरलेस चार्जिंग तो ऑफर करती है लेकिन उसमे वायरलैस Android Auto और Apple CarPlay का फीचर देखने को नहीं मिलता है।

Leave a Comment