ये इलेक्ट्रिक साइकिल नहीं पूरा बवाल है, Chatgpt के साथ मिलते हैं इतने दमदार फीचर्स कि इसके आगे कार भी है फेल, जानें कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर हम भारत के अलावा अन्य देशों में भी देखें तो पाएंगे कि इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कुछ न कुछ नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, वाहनों को एडवांस बनाने की इस कड़ी में भला साइकिल कैसे पीछे रह सकती है, बस इसी कंसेप्ट के साथ Urtopia कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Urtopia Carbon One को बनाया है, जो देखने में तो काफी स्टाइलिश है ही साथ इसमें Chatgpt के इंटीग्रेशन के साथ ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं, आज हम आपको इस स्पेशल Urtopia Carbon One इलेक्ट्रिक साइकिल के सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत के बारे में बताएंगे।

Urtopia Carbon One इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

अगर हम Urtopia Carbon One इलेक्ट्रिक साइकिल में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 360 Wh की Samsung Li-ion की बैटरी मिल जाती है जिसको आप आराम से 2.5 घंटों में ही फुल चार्ज कर सकते हैं, यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 100 km की रेंज आराम से दे देती है। इसी के साथ इसकी टॉप स्पीड 25 km/h है। इसमें। 36 V 250 W की मोटर लगी हुई है जो 35 NM का टॉर्क पैदा कर देती है। इस साइकिल में Pedal, Eco, Comfort, Sport और Turbo जैसे पांच राइडिंग मोड्स मिल जाते हैं।

वहीं अगर इस साइकिल की कुछ सामान्य चीजों पर नजर डालने पर ही पता लग जाता है कि इसके मेकर्स ने इस साइकिल के पीछे कड़ी मेहनत की है, जैसे इसको पूरे तरह से कार्बन मैटेरियल से बनाया गया है, जिस कारण से इसका वजन 50% कम हो जाता है, इस साइकिल का कुल वजन 15 Kg से भी कम है। इसी के साथ यह 110 kg तक का लोड उठाने में सक्षम है। इसके फ्रंट और रियर में ड्यूल पिस्टन hydraulic disc ब्रेक दिए गए हैं।

बाइक में Chatgpt को भी इंटीग्रेट किया गया है जो साइकिल की ही कई जनरल इनफॉर्मेशन के साथ, साइक्लिंग बेनिफिट्स को भी बताता है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक साइकिल में Bluetooth Speaker, Turn by Turn Navigation, Anti-Glare LED, गेमपैड Controls, Modular Rear Light, Removable Battery और Smart App का भी फीचर दिया गया है।

इतना ही नहीं अगर आपकी साइकिल कोई उठा ले जाए तो Anti-Theft GPS Tracking के फीचर के जरिए आप साइकिल की लोकेशन का पता लगाकर अपनी साइकिल की सुरक्षा कर सकते हैं। इसमें आपको वाइस कंट्रोल का भी फीचर मिल जाता है जिसमे आप एक वॉइस कमांड देकर साइकिल मौजूद सभी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इतने दमदार फीचर्स के आने वाली इस साइकिल को Forbes के साथ कई बड़ी मैग्जीन ने लिस्ट किया है और इसे इलेक्ट्रिक बाइक या साइकिल की Tesla के नाम से भी जाना जाता है।

Urtopia Carbon One इलेक्ट्रिक साइकिल बिकती है इस कीमत में

Urtopia एक हॉन्ग कॉन्ग चीन बेस्ड कंपनी है जिसकी अधिकतर सप्लाई चेन भी वहीं से जुड़ी हुई है, हालांकि कंपनी के सपोर्ट सेंटर और वेयरहाउस नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में भी मौजूद हैं क्योंकि कंपनी अपनी Urtopia Carbon One इलेक्ट्रिक साइकिल की ग्लोबली बिक्री करती है, अगर इसकी कीमत की बात करें तो वो €3.299,00 यूरो है यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार यह कीमत 2,95,793 रुपए है।

Leave a Comment