जानिए नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो 50 मिनट में चार्ज होकर चलती है 456 किलोमीटर, जानें कीमत
Published on:
जब बात इलेक्ट्रिक कार की आती है तो लोगों के मन में बहुत सारी दुविधाएं पहले ही घर बना लेती हैं, जैसे इलेक्ट्रिक कार चार्ज होने में बहुत ज्यादा समय लगाएगी और एक बार चार्ज हो भी गई तो काफी कम रेंज देगी, लेकिन आज हम आपको नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 मिनट में चार्ज होकर 456 किलोमीटर की रेंज आराम से दे देती है, आज इस गाड़ी की कीमत से लेकर इसमें मौजूद सभी फीचर्स की विस्तार से चर्चा करेंगे।
जानिए नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो 50 मिनट में चार्ज होकर चलती है 456 किलोमीटर !
Mahindra कंपनी ने 16 जनवरी 2023 को अपनी नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है और 26 जनवरी से इसकी बुकिंग भी चालू हो गई हैं।
इस कार की बैटरी कैपेसिटी 39.4 kWh की है, इसकी बैटरी 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर आप 456 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं। इस गाड़ी का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक होता है। गाड़ी के अंदर लगी हुई बैटरी 147.51 Bhp का पावर देती है और 310 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह SUV सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है जो 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 8.3 सेकंड्स में पकड़ लेती है।
गाड़ी के अंदर पावर स्टीयरिंग और विंडोज तो दिए ही हुए हैं साथ ही एयर कंडीशनर और हीटर भी मिल जाता है। गाड़ी में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार तीन विभिन्न ड्राइव मोड्स ऑफर करती है, इस कार को आप ऑन- ऑफ बटन से ही चालू और बंद कर सकते हैं। वाइस कमांड से लेकर एप्पल और एंड्रॉयड प्ले तक गाड़ी को लगभग हर मॉडर्न फीचर्स नवाजा गया है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग्स तो मिलते ही हैं, साथ ही Anti-Lock Braking System, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, ऑटोमैटिक हैडलैंप, रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
जानें Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की कीमत
हम Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की मौजूदा कीमत को जानें उससे पहले इसके वेरिएंट को जानना आवश्यक है, फिलहाल यह गाड़ी तीन वेरिएंट में आती है जिसमे इसका सबसे बेस वेरिएंट XUV400 EV EC है जो 15.99 की एक्स शोरूम कीमत में आता है वहीं दूसरा वेरिएंट XUV400 EV EC Fast charger वाला है जो 16.49 लाख की एक्स शोरुम कीमत के साथ आता है वहीं गाड़ी का सबसे टॉप वेरिएंट XUV400 EV EL Fast Charger वाला है जो 18.99 लाख़ की एक्स शोरूम कीमत के साथ आता है जिसको खरीदने पर इसकी ऑन रोड कीमत 20,17,118 रूपए पड़ती है।
अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं जो दमदार परफॉर्मेंस दे, देखने में काफी प्रीमियम हो और रेंज भी अच्छी दे जिसका चार्जिंग समय भी कम हो तो Mahindra XUV400 आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है जो सभी मॉडर्न फीचर्स से लैस है।