जल्द आ रही है Skoda की Enaq iV इलेक्ट्रिक कार जो देगी सिंगल चार्ज में 545 KM की रेंज, जाने कीमत और फीचर्स

By Divy Auto Desk

Published on:

अब भारत में अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरूक हो रहे हैं साथ ही पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से होने वाले दुष्परिणामों को भी समझ रहे हैं। लोगों की जरूरतों को देखते हुए कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को विभिन्न सेगमेंट में लॉन्च कर रही हैं, इसी बीच मशहूर कंपनी ने Skoda ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Skoda Enaq iV को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, आज हम आपको इसी कार की कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए कब आ रही है Skoda की Enaq iV इलेक्ट्रिक कार भारत में

आपकी जानकारी के लिए बता दें Skoda की Enaq iV इलेक्ट्रिक कार भारत में बहुत जल्द इसी वर्ष 2023 में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है जिसकी जानकारी स्वयं Skoda India के “डायरेक्टर ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग” Petr Solc ने दी है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कार भारत में सितंबर के महीने में ही लॉन्च की जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों से अभी तक गाड़ी के भारत में परीक्षण चल रहे थे और अब यह लॉन्च होने के लिए बिलकुल तैयार है।

आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें इस गाड़ी का मुख्य प्लांट यूरोपीय देश Czech Republic में है। जब डायरेक्टर Petr Solc से इसके भारतीय प्लांट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गाड़ी की भारत में डिमांड और सप्लाई को देखते हुए आगे के कदम रखने की बात कही। यानी शुरुआती चरण में यह गाड़ी यूरोपीय देशों से ही बनकर आने वाली है।

जल्द आ रही है Skoda की Enaq iV इलेक्ट्रिक कार जो देगी सिंगल चार्ज में 545 KM की रेंज

Skoda ने पावर और परफॉर्मेंस के मामले में गाड़ी में कोई कमी नहीं छोड़ी है, इसके अंदर 77 kwh का बैटरी पैक लगा हुआ है जो दो मोटर को चलाने में सक्षम होगा और उससे 201 bhp की पावर प्रोड्यूस होगी जिससे 310 NM का टॉर्क जनरेट होगा, एक बार कार की बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर 545 KM की रेंज आराम से मिल जायेगी। Skoda Enaq iV इलेक्ट्रिक कार सीधे तौर पर भारतीय बाज़ार में Kia Ev6 से टक्कर करेगी।

अगर हम Skoda Enaq iV इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर केबिन की बात करें तो इसको काफी प्रीमियम लुक दिया गया है जो काफी मॉडर्न तथा सुरक्षित फीचर्स से लैस है जैसे गाड़ी के अंदर आपको 13 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, आपकी सुरक्षा के लिए हेड्स अप डिस्प्ले भी आता है, इसके अलावा सन रूफ, आकर्षित लाइटिंग, लेदर रैप्ड सीट्स तथा स्टीयरिंग भी आता है।

जानिए Skoda Enaq iV इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत

अगर हम Skoda Enaq iV इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत की बात करें तो कुछ साक्ष्यों के आधार पर लगभग इसकी एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपए होने वाली है। बाकी अभी कंपनी ने अपनी तरफ से इसकी कीमत को रिवील नहीं किया है वो आपको इसके लॉन्च के बाद ही पता लग पाएगी।

1 thought on “जल्द आ रही है Skoda की Enaq iV इलेक्ट्रिक कार जो देगी सिंगल चार्ज में 545 KM की रेंज, जाने कीमत और फीचर्स”

Leave a Comment