जानिए नई Hero Xtreme 160R 4V बाइक का राइडिंग एक्सपीरियंस और सभी वेरिएंट की ऑन रोड कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

Hero कंपनी ने हाल ही में अपने कंप्टीटर्स को पछाड़ने के लिए Hero Xtreme 160R 2V बाइक के अपडेटेड वर्जन के रूप में Hero Xtreme 160R 4V बाइक को मार्केट में उतार दिया है, इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं जिसमे स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो वेरिएंट शामिल हैं, इसके अलावा इस सोपर्ट्स बाइक में काफी महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं, आज के इस लेख में हमने आपको इस बाइक का फर्स्ट राइडिंग एक्सपीरियंस तो बताया ही है, साथ ही Hero Xtreme 160R 4V बाइक की ऑन रोड कीमत को भी बताया है।

जानिए नई Hero Xtreme 160R 4V बाइक का राइडिंग एक्सपीरियंस

अगर हम नई Hero Xtreme 160R 4V बाइक के अपने फर्स्ट राइडिंग एक्सपीरियंस की बात करें तो इस बाइक की टेस्टिंग हमने जयपुर में की, जहां पर इसको काफी उतार चढ़ाव तथा घुमावदार रास्तों के अलावा बाइक की परफॉर्मेंस को पथरीली जगहों पर भी चेक किया, नई Hero Xtreme 160R 4V बाइक ने है जगह उत्तम प्रदर्शन किया और इसमें कोई समस्या नहीं आई, इसके प्रो वेरिएंट में दिए गए Uspside Down Fork सस्पेंशन वाकई में बहुत कंफर्टेबल हैं।

हमने अपने पिलियन राइडर से उनका भी अनुभव पूछा, उन्हें पीछे बैठने में बिलकुल भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, इस बाइक के ग्रैब हैंडल्स भी काफी उचित स्थान पर दिए गए हैं जिससे पीछे बैठने वाले को बिलकुल असहज महसूस नहीं होता है।

हमने बाइक की स्पीड कई जगहों पर अचानक से एक्सीलरेट भी किया उसके बाद भी बाइक ने काफी शानदार पिकअप, वाकई में यह अपने सेगमेंट की हल्की और पावरफुल बाइक साबित हुई। हालांकि बाइक में हमे कुछ कमियां भी नजर आईं जहां कंपनी के द्वारा सुधार की गुंजाइश थी, पहला आपको इस बाइक के Connect वेरिएंट में ही कनेक्टेड फीचर्स जैसे GPS और Navigation देखने को मिलते हैं तथा इसके Standard और Pro वेरिएंट में भी ये फीचर्स नहीं मिलते हैं, इसके अलावा इसके मिरर्स की भी प्लेसमेंट और बेहतर हो सकती थी, साथ ही हमको इसमें गियर शिफ्टिंग के दौरान भी कुछ क्षण के लिए गियर अटकने का भी आभास हुआ।

ये है ! नई Hero Xtreme 160R 4V बाइक के सभी वेरिएंट की ऑन रोड कीमत

सबसे पहले अगर Hero Xtreme 160R 4V बाइक के बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह अभी दिल्ली में 1,41,112 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,27,300 रुपए लगती है। वहीं इसके Connected 2.0 वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1,47,208 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,32,800 रुपए लगती है। साथ ही Hero Xtreme 160R 4V बाइक के सबसे टॉप Pro वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1,51,310 रूपये है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,36,500 रुपए लगती है।

Leave a Comment