आंध्र प्रदेश में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ी,1 लाख़ 85 हज़ार में मिल रहा है स्कूटर, ये है बड़ा कारण !

By Divy Auto Desk

Published on:

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर वाकई में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टॉप पोजिशन में आते हैं, लेकिन कुछ राज्यों में इनकी कीमतों के हाल में ही उतना ज्यादा उछाल देखने को मिला है जिससे ये आम आदमी की पहुंच से थोड़े और दूर हो गए हैं, जी हां.. Fame 2 सब्सिडी घटने के बाद तो इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी हुई ही है, लेकिन आंध्र प्रदेश की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के कारण Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी है, आज हम आपको इसकी बढ़ी हुई कीमत के बारे में तो बताएंगे साथ ही जिन जगहों पर यह उचित दाम में है वो भी बताएंगे।

आंध्र प्रदेश में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ने की बड़ी वजह

भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर छूट दिल्ली, हरियाणा और मुंबई में मिलती है, इसके अलावा कुछ राज्यों में तो सब्सिडी ठीक मिल जाती है, वहीं कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन चार्जेस ने ही लोगों की हालत खराब कर रखी है, जिस कारण से अब लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति घट रहा है और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों की सेल्स पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

लेकिन इस पूरे मामले में कंपनी की कोई गलती नहीं है, अगर हम घटी हुई Fame 2 सब्सिडी के बाद Ola S1 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रूपये है, जिसमे इसकी फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत 1,62,443 रुपए है वहीं 22,444 रुपए की Fame 2 सब्सिडी के बाद छूट मिल जाती है जिस कारण से इसकी एक्स शोरूम कीमत कम होकर 1,39,999 रूपये हो जाती है।

अब यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता है, आपको Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कोई इंश्योरेंस भी लेना होता है जिसकी औसतन कीमत 11 हज़ार रुपए होती है, इसके बाद कई अन्य चार्जेस जैसे एक्सेसरी के 749 रुपए, हैंडलिंग चार्जेस लगभग 3 हजार रुपए के, पूरे स्कूटर के लिए एक्सटेंडेड वारंटी लगभग 7,499 रूपये की बैठती है, कुल मिलाकर स्कूटर की कीमत 1 लाख 65 हजार से ऊपर यों ही पहुंच जाती है।

फिर जहां असली कीमत में विभिन्न राज्यों में अंतर आता है वो है रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्जेस को लेकर, यहीं अगर आप गाजियाबाद में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको महज 300 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्जेस देने होते हैं लेकिन वहीं अगर आप आंध्र प्रदेश में इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 20 हज़ार से ज्यादा रुपए देने पड़ जाते हैं। जिस कारण से Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आंध्र प्रदेश में 1 लाख़ 85 हज़ार रुपए तक चली जाती है।

आंध्र प्रदेश में अभी Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना कितना सही है

समय – समय पर इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में हर राज्य कोई न कोई परिवर्तन लाते रहते हैं, इसलिए यदि आपको अभी कुछ समय बाद Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को आंध्र प्रदेश राज्य के अंदर खरीदना है तो आप सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर हर बदलाव पर पैनी नजर बना कर रखें, क्योंकि अगर आप एक बार Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा दाम में खरीद लेते हैं तथा बाद में कीमतों में कटौती होती है तो यह वाकई में दुखदाई होगा।

सरकार का भी लक्ष्य वर्ष 2030 तक इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बिक्री के आंकड़े को 1 करोड़ यूनिट्स सालाना करना है जो लक्ष्य रजिस्ट्रेशन चार्जेस को हटाकर और कीमतों को कम करके ही हो पाएगा।

Leave a Comment