जानिए Mahindra Treo Yaari इलेक्ट्रिक रिक्शा के बारे में जो 50 पैसे में प्रति किलोमीटर चलता है, जानें इसके फीचर्स और कीमत !
Published on:
इलेक्ट्रिक रिक्शा पर्यावरण के लिए तो अच्छा होता ही है, साथ ही चलाने वाले ड्राइवर के लिए भी अच्छा कमाई का साधन होता है क्योंकि इसमें लो मेंटिनेंस होता है तथा पेट्रोल का भी खर्च नहीं आता है, ऐसे में यदि दमदार फीचर्स भी इलेक्ट्रिक रिक्सा के अंदर मिल जाएं तो ड्राइवर की चांदी ही चांदी हो जाती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही नामी ई रिक्शा Mahindra Treo Yaari के बारे में बताने जा रहे हैं जो महिंद्रा कंपनी की तरफ से आने वाला काफी विश्वसनीय इलेक्ट्रिक रिक्शा है, आज हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स बताएंगे।
जानिए Mahindra Treo Yaari इलेक्ट्रिक रिक्शा के बारे में जो 50 पैसे में प्रति किलोमीटर चलता है, जानें फीचर्स !
Mahindra Treo Yaari इलेक्ट्रिक रिक्शा मात्र 50 पैसे में प्रति किलोमीटर चल जात है, अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 24.5 Km/h की टॉप स्पीड मिलती है, इसका कुल वजन 265 Kg है। इस पर एक ड्राइवर तथा 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। महिंद्रा के तरफ से आने वाले इस ई रिक्शा में 1950 Watt की BLDC मोटर लगी हुई है। इसमें आपको 3.69 Kwh की 48 V वाली Lithium lon बैटरी भी मिल जाती है तथा मैकेनिकल ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है।
2050 mm के व्हील बेस 2.9 mm के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें विभिन्न ड्राइविंग मोड्स मिल जाते हैं जिसमे फॉरवर्ड, रिवर्स और न्यूट्रल शामिल है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको 3 वर्ष या 40000 Km की वारंटी भी मिल जाती है। इसके अलावा इसमें विंड स्क्रीन और वाइपर स्क्रीन, लॉकेबल ग्लब बॉक्स, ग्रैब हैंडल, हजार्ड इंडिकेटर तथा 15 AMP चार्जर भी मिल जाता है जिससे आपका रिक्शा महज 2.5 घंटों में फुल चार्ज हो जाता है तथा एक बार फुल चार्ज हो जाने पर इससे आपको 129 KM की रेंज मिल जाती है।
जानिए Mahindra Treo Yaari इलेक्ट्रिक रिक्शा की कीमत
अगर हम Mahindra Treo Yaari इलेक्ट्रिक रिक्शा की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो 2 लाख़ 20 हजार रूपए है तथा आपको इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन चार्जेस अपने राज्य के हिसाब से अलग से देने पड़ सकते हैं, हालांकि एक बात पर अवश्य ध्यान रखें कि कई राज्यों तथा क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन चार्जेस नहीं लग रहे हैं तो आप खरीदने से पहले अपने राज्य के नियम की जानकारी जुटा कर जाएं।
Wow, wonderful blog structure! How lengthy have
you been running a blog for? you made running a blog glance easy.
The total look of your site is magnificent, let alone the content
material! You can see similar here sklep online