लॉन्च हुई ! Hyundai की ये SUV, 27.1 Kmpl की माइलेज, शानदार फीचर्स और दमदार लुक के साथ… जाने कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

Hyundai Exter SUV: जानी मानी कंपनी हुंडई भारत में अपने कारो के लुक और फीचर्स की वजह से जानती जाती है। हाल ही में Hyundai ने अपनी Exter SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है। इसके पास एक EX वेरिएंट होता है जिसका बेस मॉडल है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 9,99,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा इस एसयूवी के बारे में सबकुछ बताएंगे..

इस SUV के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब

बात अगर इसकी फीचर्स की करी जाए तो इसमें बहुत से सॉफ्टी और मॉडर्न फीचर्स है। Hyundai Exter देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार है। इसके पास पैनारोमिक सनरूफ के साथ अलग रंगों के वेरिएंट्स में डैशकैम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और आठ इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स भी हैं। यह कार व्हाइट, स्टारी नाइट, फियरी रेड, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, और कॉस्मिक ब्लू रंग में उपलब्ध है।

लॉन्च हुई ! Hyundai की ये SUV, 27.1 Kmpl की माइलेज, शानदार फीचर्स और दमदार लुक के साथ… जाने कीमत
Hyundai Exter SUV

1197 cc की खास इंजन! 27.1 Kmpl की माइलेज भी इस कीमत में

Hyundai Exter की एक फीचर ये भी है कि ये पेट्रोल और सीएनजी ईंधन दोनों के ऑप्शन के साथ आता है। इसके पेट्रोल इंजन का नाम 1.2L NA है और यह 83 पीएस की पावर दे सकता है, साथ ही 27.1 Kmpl का माइलेज भी देता है। पेट्रोल इंजन के लिए 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT दोनों ऑप्शन मिलते हैं, जबकि CNG में सिर्फ MT का ऑप्शन उपलब्ध है।

Name of the SUVHyundai Exter SUV
इंजन1197 cc
माइलेज 27.1 Kmpl
कीमत5.99 लाख रुपये
Official WebsiteHyundai.com

क्या है! इस बाइक की किफायती कीमत

हुंडई एक्सटर ने 5.99 लाख रुपये की कीमत के साथ एक्सटर एसयूवी को लॉन्च किया है। एक्सटर के EX, S, SX, SX(O) जैसे 4 वेरिएंट्स हैं। इनकी कीमतों की बात करें तो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में एक्सटर ईएक्स वेरिएंट की कीमत 5,99,900 रुपये, एक्सटर एस वेरिएंट की कीमत 7,26,990, एक्सटर एसएक्स वेरिएंट्स की कीमत 7,99,990 रुपये।

एक्सटर एक्सएस ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 8,63,990 और एक्सटर एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये है। एक्सटर के स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 7,96,980 रुपये से शुरू होती है और एक्सटर सीएनजी की शुरुआती कीमत 8,23,990 रुपये है।