खेल कम बजट का ! 100km की रेंज वाला लाजबाव स्कूटर, कीमत महज इतनी, जानें फीचर्स भी
Published on:
अगर आप भी तलाश कर रहे है एक ऐसे स्कूटर की जो किफायती और साथ ही बेहतरीन रेंज और टेक्नोलोजी से भरपूर हो साथ ही तमाम फीचर्स जिसमे शामिल हो, तो आप iVOOMi Jeet EV की ओर जा सकते हैं।
99 हजार की कीमत में 100km की दमदार ! रेंज
iVOOMi Jeet जिसे हाल ही में भारत के अन्दर लॉन्च किया गया है। वही इसकी कीमत की बात करें तो कीमत ₹ 99, 999 से ₹ 1.04 लाख रुपये है और इस स्कूटर में दो कलर विकल्प भी मौजूद हैं – रेड और ब्लैक।
परफामेंस में नही है ! किसी से कम, 1.2kW का हब मोटर आता है साथ
iVOOMi Jeet में 1.2kW का हब मोटर लगा है जो इसे 45 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में मदद करता है। इसमें 2.88 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक की रेंज देती है वही दूसरी ओर स्कूटर में तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जिनमे इको, सिटी और स्पोर्ट्स शामिल है ।
इस मौजुदा की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है साथ ही इसे घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज भी किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
iVOOMi Jeet में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स हैं। इसमें रिमोट की भी है जो रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म और सीट लॉक जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।