महंगे होंगे ! यह दोपहिया वाहन, ग्राहकों को तगड़ा झटका, दिवाली से पहले बढ़ेगी कीमतें

By Divy Auto Desk

Published on:

Hero Motocorp: ऑटो सेक्टर की जानी-मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ऐसे में त्योहारों के इस सीजन में हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे सकती है। जानेंगे कंपनी अपने दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ाने के लिए क्या करेगी। इसके अलावा कंपनी ने 29 सितंबर को ही इसकी घोषणा भी कर दी थी।

ग्राहकों को तगड़ा झटका ! इस त्यौहार कंपनी ने कही ये बात

जब 29 सितंबर को एक्सचेंजों को सूचना की घोषणा की तो कंपनी ने यह भी घोषणा कि अक्टूबर के लास्ट तक स्कूटर और मोटरसाइकिलों की लागत कंपनी बढ़ाएगी। कंपनी ने इसे सही ठहराने के लिए जो कारण बताया है, वह यह है कि कंपनी का मानना है कि कीमत के मजबूत Evaluation के अलावा, यह लंबे समय तक और टिकाऊ होना चाहिए।

इसके अलावा बताया गया कि 3 अक्टूबर से अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों की कीमत एक प्रतिशत बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल कंपनी ने अक्टूबर से Karizma XMR मोटरसाइकिल की कीमत में 7000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पहले यह बाइक 1,72,900 की कीमत पर बिकी थी।

आखिरकार ! कम्पनी ने इस साल इतने कुल यूनिट्स बेचे, जानें

कंपनी की ओर से ताजा जानकारी यह भी है कि पिछले साल की तुलना में पिछले साल उनकी बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी ने 2022 में अगस्त महीने में हीरो की 4,50740 यूनिट्स बेचीं। हालांकि, इस साल हीरो ने 4,88,717 यूनिट्स बेचे।

हाल ही कुछ महीनों में चुनिंदा बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बीते दिन 3 जुलाई को कंपनी ने खास स्कूटर और बाइक की कीमत 1.5 फीसदी तक बढ़ा दी थी ।