200km रेंज देने वाली Oben rorr ने ! आखिर कितना रेंज दिया खरीदने से पहले जरूर जाने

By Divy Auto Desk

Published on:

Oben rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जोकि 200km का IDC रेंज क्लेम करती है और रियल वर्ल्ड रेंज बोलती है 150km देने का तो आज हम इसका रेंज टेस्ट करके बताएंगे कि आखिर क्या यह सच में 150km किलोमीटर रेंज दे पाएगी या नहीं।

आखिर कितना रेंज दिया Oben rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने

जो रेंज है वह काफी चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि आपका वजन कितना है आप इसे कहां पर चला रहे हो और आप कितनी स्पीड में से चला रहे हो और आपके टायर में अच्छे से हवा भरी है या नहीं इन सब चीजों को हमने अच्छे से चेक कर लिया है

जो व्यक्ति इसको चला रहा है उसका वजन 95 किलो है और इसे हमने शहर और हाईवे दोनों जगह चलाया है तो आईए जानते हैं इसने कितना रेंज दिया।

ev bike metre show range

जब हम इस बाइक को चलना स्टार्ट किया था तब यह 855.7 किलोमीटर पहले से चली हुई थी और जब हमने इसे 100% से लेकर 0% तक चलाया तो यह 992.5 किलोमीटर चली यानी कि इसने हमें 137 किलोमीटर का रेंज दिया।

Oben rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत कितनी है

इसकी शोरूम कीमत 1,50,000 दिल्ली में है और अगर आप ऑन रोड कीमत की बात करें तो ₹1,54,898 के आसपास पड़ जाती है।

Oben rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फीचर्स कैसे हैं

इसमें आपको 10 किलोवाट का फ्रेम माउंटेड IPMSM मोटर मिलेगा और इसमें 4.4 किलोवाट की LFP बैट्री पैक देखने को मिलेगा और इसे चार्ज करने में 0% से लेकर 80% तक 2 घंटे का समय लगता है इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर है इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक है और रियर में CBS, इसके सस्पेंशन फ्रंट में टेलिस्कोप का लगा हुआ है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन इसका जो ग्राउंड क्लीयरेंस है 230mm का है।

तो आपने जाना की Oben rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रियल वर्ल्ड में 137 किलोमीटर की रेंज मिलती है अगर कोई एक व्यक्ति बैठ के चलता है तो अगर आपके पास है तो आप हमें बता सकते हो कि आपको इसमें से कितनी रेंज मिली।