खरीदना हुआ आसान ! अब 6,866 की किस्त पर Royal Enfield Classic लाये अपने घर… जानें कीमत

By Rahul Yadav

Published on:

Royal Enfield Classic: जब भी हमारे देश में दमदार और क्लासिक लुक वाली बाइक्स की बात आती है, तो सभी के मन में एक ही बाइक का ख्याल आता है। जिसका नाम है रॉयल एनफील्ड। जिसमे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा रहती है। इसकी जो क्लासिक डिजाइन होती है वह युवाओं को बहुत आकर्षित करती है। इस दिवाली आप इसे आसान सी EMI पर खरीद सकते है।

आपको बता दे आज की तारीख में दिल्ली में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की ऑन रोड प्राइस 2,20,136 रूपए है। यहाँ हम लोन चुकाने के लिए समय सीमा 3 साल की रख रहे है। इसके बाद 10 फीसदी ब्याज दर मानकर चलते है, इस आधार पर मात्र 6,866 रुपए EMI Plan के साथ इसे अपना बना सकते है। एक बात का ध्यान जरूर रखे की अलग अलग बैंक के अनुसार अलग हो सकते है।

जाने ! Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स के बारे में

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 युवाओ में अधिक पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक है। इसमें 349cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह जानदार इंजन 20.2 bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसके साथ ही आपको भारत में यह 6 वेरिएंट में उपलब्ध हो जाएगी। जिसमे से इसके बेस मॉडल की कीमत 2,20,136 से शुरू होती है। इसका कुल वजन 195 किलोग्राम है और यह आपको 15 रंगो में मिल जाएगी।

खरीदना हुआ आसान ! अब 6,866 की किस्त पर Royal Enfield Classic लाये अपने घर... जानें कीमत

Royal Enfield Classic 350 माइलेज

इस बाइक के माइलेज की बात करे तो आपको पता होगा इतनी अधिक सीसी की बाइक का माइलेज कम ही होता है। Royal Enfield Classic 350 का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक देती है, इसका फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर की होती है।

Royal Enfield Classic 350 इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-0il कूल्ड, EFI इंजन का उपयोग किया गया है। जो 20.2bhp की अधिकतम शक्ति और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी में ट्यूबलेस टायर है और इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और टेल-टेल लाइट्स के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Rahul Yadav, has over a year of experience in the automobile industry. He has a deep understanding of cars, Bikes and EVs, and is able to keep up with the latest auto news for Divy Auto.