Yamaha का ये धांसू मॉडल! अब ₹5,560 महीने की EMI पर… जाने पूरी डिटेल सिर्फ 2 मिनट में

By Divy Auto Desk

Published on:

Yamaha MT-15 2023: कुछ ही समय पहले, यामाहा कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक शानदार बाइक लॉन्च की थी। जिसका नाम यामाहा MT-15 है। इसके फीचर्स को लोगो ने काफी पसंद किया हैं। और जब से यह बाइक मार्केट में आई है तब से इसने मार्केट में तहलका मचा कर रखा हुआ हैं। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस बाइक के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ बताएंगे और साथ ही आपको ये भी बताएंगे की आप इस बाइक को मात्र 19,000 रूपये देकर घर कैसे ला सकते हैं। चलिए जानते है इसके बारे में..

ये तमाम फीचर्स बनाते है इसे और खास!

बात अगर Yamaha MT-15 2023 के मॉडर्न फीचर्स कि करे तो यामाहा कंपनी ने इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और SMS अलर्ट, स्मार्टफोन बैटरी जैसी फीचर्स आपको मिलेंगी। नेविगेशन के लिए भी एक शानदार ऑप्शन दी है। और साथ ही इस बाइक में एलईडी इंडिकेटर भी मौजूद हैं। कंपनी द्वारा ये बाइक पूरी तरह एलइडी लाइटिंग के साथ लाई गई है है।

Yamaha MT-15

डिज़ाइन में किसी से कम नही !

बात इस बाइक के लुक और डिजाइन की करे तो इस बाइक में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। बता दे आपकी कि इसमें स्पोर्टी लुक और शानदार हेडलाइट दी गई है जो आपको काफी पसंद आएगी। फ्रंट में सस्पेंशन फोर्क, रियर मोनो शॉक, और डिस्क ब्रेक दोनों ही व्हील में हैं। इसे मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।

155cc का पावरफुल इंजन के साथ ! 56.87 Kmpl की माइलेज भी

बता दे आपको कि इस बाइक में 155cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन है, जो 10,000 आरपीएम पर लगभग 18 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर लगभग 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही कंसोल में वाई-कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस नोटिफिकेशन, और स्मार्टफोन बैटरी भी मौजूद हैं। इसमें एलईडी भी है, जो इसे दूसरी बाइकों से अलग बनाता है। बात अगर इसके माइलेज कि करे तो यह बाइक 56.87 Kmpl तक की माइलेज दे सकती हैं।

4 कलर ऑप्शन के साथ है मौजूद !

Yamaha की इस बाइक को कंपनी चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारी है। सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन, और मैटेलिक ब्लैक जैसी कलर ऑप्शन दिया गया हैं।

Name of the BikeYamaha MT-15 2023
इंजन155 cc
माइलेज56.87 Kmpl
कीमत1.67 लाख रुपए
Official WebsiteYamaha.com

कीमत और EMI Plan

बात अगर इस बाइक के कीमत की करें तो कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में सिर्फ 1.67 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ लाई हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 1,92,078 रुपए पड़ जाती हैं। और अगर आप इस बाइक को बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 1,73,078 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 19,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 5,560 रुपए का EMI भरना होता है।