Ola कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपना नाम बहुत पहले से बना लिया है, यही वो कंपनी अभी मार्केट में मौजूद है जिसके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बिक रहे हैं, लेकिन Fame 2 सब्सिडी के बाद बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह आईसी इंजन वाले वाहनों का रुख कर रहे हैं, इसी चीज को देखते हुए कंपनी एक नए लेक्ट्रिक स्कूटर की प्लानिंग कर रही है जो बजट में तो होगा ही, साथ ही उसमे कई नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, आइए इस अपकमिंग Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ola कंपनी जुलाई के महीने में करेगी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच
Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि जुलाई के प्रथम शिकेस में ही कंपनी अपना एक प्रोडक्ट दिखाएगी, जिसमे अधिकतर एक सस्ते इलेक्ट्रिक होने की संभावना है लेकिन ये Ola के बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से पूरी तरह से अलग होगा, आइए जानते हैं कैसे।
Ola के नए अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स !
Ola कंपनी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी उसमे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 kWh बैटरी पैक ही देखने को मिलेगा क्योंकि 2 kWh बैटरी पैक वाला Ola S1 Air तो अभी हाल ही में कंपनी ने डिस्कंटीन्यू किया था और 3 kWh से कम बैटरी पैक में स्कूटर में अच्छी रेंज भी देखने को नहीं मिल पाएगी, हालांकि इसकी IDC रेंज में थोड़ी कटौती हो सकती है।
लेकिन ये ओवरऑल काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमे आपको लगभग सभी मॉडर्न फीचर्स Geo Fencing, Mobile Connectivity, Music Control, Navigation, Call और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स तो मिल ही जायेंगे।
साथ ही कंपनी इस बार एक अतिरिक्त फीचर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ेगी जिसमे राइडर ने हेलमेट पहना है या नहीं यह पता लगाने के लिए एक कमरा का इस्तेमाल किया जाएगा और हेलमेट न पहनने की स्थिति में यह जानकारी व्हीकल कंट्रोल यूनिट से होकर मोटर कंट्रोल यूनिट तक पहंचेगी। जिसको आपके स्कूटर का सॉफ्टवेयर डिटेक्ट कर लेगा और आपका Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप ही राइडिंग मोड से पार्किंग मोड में चला जाएगा।
यह फीचर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को और एडवांस्ड बनाने के लिए तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए ला रही है, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फीचर भविष्य में पूर्व लॉन्च Ola S1, Ola S1 Air और Ola S1 Pro में भी लाया जा सकता है, फिलहाल इन सभी चीजों को लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक रूप से अनाउंसमेंट नहीं की है।
Ola कंपनी नए स्कूटर के साथ कुछ और भी लॉन्च कर सकती है
Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल जी के अनुसार यह जुलाई में होने वाला इवेंट का नाम #endICEAge है, जिस दौरान एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तो मार्केट में लॉन्च किया ही जाएगा जो काफी किफायती होगा, साथ ही कंपनी अपना एक नया प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है, अब देखने वाली बात यह है कि ये प्रोडक्ट कोई एक्सेसरी होगी, इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही जुड़ा होगा या कुछ और, गौरतलब है इन सभी प्रश्नों के वास्तविक उत्तर आपको जुलाई में होने वाले इवेंट के बाद ही पता लग पाएंगे।
This post is wonderful. I gained plenty from reading it. The details is highly educational and arranged.
Really appreciated going through this article. It’s very articulate and full of valuable information. Many thanks for providing this.