Ola कंपनी जुलाई के महीने में करेगी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, कम कीमत में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स !

By Divy Auto Desk

Published on:

Ola कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपना नाम बहुत पहले से बना लिया है, यही वो कंपनी अभी मार्केट में मौजूद है जिसके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बिक रहे हैं, लेकिन Fame 2 सब्सिडी के बाद बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह आईसी इंजन वाले वाहनों का रुख कर रहे हैं, इसी चीज को देखते हुए कंपनी एक नए लेक्ट्रिक स्कूटर की प्लानिंग कर रही है जो बजट में तो होगा ही, साथ ही उसमे कई नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, आइए इस अपकमिंग Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ola कंपनी जुलाई के महीने में करेगी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच

Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि जुलाई के प्रथम शिकेस में ही कंपनी अपना एक प्रोडक्ट दिखाएगी, जिसमे अधिकतर एक सस्ते इलेक्ट्रिक होने की संभावना है लेकिन ये Ola के बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से पूरी तरह से अलग होगा, आइए जानते हैं कैसे।

Ola के नए अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स !

Ola कंपनी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी उसमे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 kWh बैटरी पैक ही देखने को मिलेगा क्योंकि 2 kWh बैटरी पैक वाला Ola S1 Air तो अभी हाल ही में कंपनी ने डिस्कंटीन्यू किया था और 3 kWh से कम बैटरी पैक में स्कूटर में अच्छी रेंज भी देखने को नहीं मिल पाएगी, हालांकि इसकी IDC रेंज में थोड़ी कटौती हो सकती है।

लेकिन ये ओवरऑल काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमे आपको लगभग सभी मॉडर्न फीचर्स Geo Fencing, Mobile Connectivity, Music Control, Navigation, Call और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स तो मिल ही जायेंगे।

साथ ही कंपनी इस बार एक अतिरिक्त फीचर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ेगी जिसमे राइडर ने हेलमेट पहना है या नहीं यह पता लगाने के लिए एक कमरा का इस्तेमाल किया जाएगा और हेलमेट न पहनने की स्थिति में यह जानकारी व्हीकल कंट्रोल यूनिट से होकर मोटर कंट्रोल यूनिट तक पहंचेगी। जिसको आपके स्कूटर का सॉफ्टवेयर डिटेक्ट कर लेगा और आपका Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप ही राइडिंग मोड से पार्किंग मोड में चला जाएगा।

यह फीचर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को और एडवांस्ड बनाने के लिए तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए ला रही है, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फीचर भविष्य में पूर्व लॉन्च Ola S1, Ola S1 Air और Ola S1 Pro में भी लाया जा सकता है, फिलहाल इन सभी चीजों को लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक रूप से अनाउंसमेंट नहीं की है।

Ola कंपनी नए स्कूटर के साथ कुछ और भी लॉन्च कर सकती है

Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल जी के अनुसार यह जुलाई में होने वाला इवेंट का नाम #endICEAge है, जिस दौरान एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तो मार्केट में लॉन्च किया ही जाएगा जो काफी किफायती होगा, साथ ही कंपनी अपना एक नया प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है, अब देखने वाली बात यह है कि ये प्रोडक्ट कोई एक्सेसरी होगी, इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही जुड़ा होगा या कुछ और, गौरतलब है इन सभी प्रश्नों के वास्तविक उत्तर आपको जुलाई में होने वाले इवेंट के बाद ही पता लग पाएंगे।

66 thoughts on “Ola कंपनी जुलाई के महीने में करेगी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, कम कीमत में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स !”

  1. I’ve been browsing on-line greater than three hours lately, yet I by no means found any interesting article like yours. It is lovely price sufficient for me. In my view, if all site owners and bloggers made good content as you did, the net shall be a lot more helpful than ever before!

  2. You are so cool! I don’t believe I have read through something like that before. So nice to discover someone with original thoughts on this issue. Seriously.. many thanks for starting this up. This site is one thing that is required on the internet, someone with a bit of originality.

  3. I needed to create you this very little remark to finally thank you as before with the incredible principles you have featured in this case. It is certainly extremely generous of you to grant without restraint precisely what most of us could have advertised as an e book to end up making some bucks on their own, primarily given that you might well have done it in case you decided. Those things in addition worked to become easy way to be aware that someone else have the same dreams similar to my own to know a little more with respect to this problem. I know there are some more fun periods ahead for people who take a look at your site.

  4. Hey there just wanted to give you a quick heads up. The text in your article seem to be running off the screen in Safari. I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The design look great though! Hope you get the problem fixed soon. Thanks

  5. Having read this I thought it was rather informative. I appreciate you taking the time and effort to put this article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it!

  6. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a co-worker who has been doing a little research on this. And he actually bought me breakfast simply because I stumbled upon it for him… lol. So allow me to reword this…. Thanks for the meal!! But yeah, thanks for spending the time to talk about this subject here on your web page.

Leave a Comment