बहुत जल्द लॉन्च होगा Mahindra Scorpio Classic का S5 वेरिएंट, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स !

By Divy Auto Desk

Published on:

Mahindra Scorpio Classic के अभी मार्केट में S और S11 वेरिएंट आते हैं, जिसमें Mahindra Scorpio Classic S इसका एंट्री लेवल वेरिएंट है तथा Mahindra Scorpio Classic S11 फीचर्स से लोडेड वेरिएंट है। इसी कड़ी में अब कंपनी Mahindra Scorpio Classic का S5 वेरिएंट मार्केट में उतारने जा रही है जो कि मिड वेरिएंट होने वाला है और इसमें कम कीमत में आपको फीचर्स की भरमार और बिलकुल वही बढ़िया परफॉर्मेंस मिल जाएगी, आज के इस लेख में हम आपको इसी अपकमिंग कार के सभी फीचर्स, इसमें होने वाले बदलाव तथा इसकी कीमत को बताएंगे।

बहुत जल्द लॉन्च होगा Mahindra Scorpio Classic का S5 वेरिएंट इन बदलावों के साथ !

Mahindra Scorpio Classic S5 में आपको तीन सीटिंग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमे 9 सीटर बेंच के साथ, 7 सीटर कैप्टेन सीट्स तथा 7 सीटर का स्टैंडर्ड ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा जबकि Mahindra Scorpio Classic S तथा Mahindra Scorpio Classic S11 में आपको केवल दो ही 7 या 9 सीटर के ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आपको अपकमिंग वेरिएंट में कलरफुल बंपर, तथा डोर हैंडल पर स्कॉर्पियो की नई बैजिंग भी देखने को मिलेगी।

Mahindra Scorpio Classic का S5 वेरिएंट आएगा इन फीचर्स के साथ

अगर हम Mahindra Scorpio Classic के S5 वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 2.2-litre का डीजल इंजन देखने को मिल जाएगा जो 130 bhp की पावर तथा 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा गाड़ी में 9-inch का एंड्रॉयड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर AC vents, सुरक्षा के लिए ड्यूल Airbags, इलेक्ट्रिक रियर व्यू मिरर्स, रियर व्यू कैमरा भी मिल जाएगा।

इस गाड़ी के अंदर LED DRLs देखने को नहीं मिलेंगे उसके उसके स्थान पर फॉलो में होम हैडलैंप मिलेंगे। साथ ही लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील के साथ फ्रंट सीट के बीच में आर्म रेस्ट भी मिल जाता है।

Mahindra Scorpio Classic का S5 वेरिएंट मिलेगा इस कीमत में

अगर हम Mahindra Scorpio Classic के S5 वेरिएंट की कीमत की बात करें तो जैसा हमने आपको पहले भी बताया की यह एक मिड रेंज वेरिएंट होने वाला है जिसकी अनुमानतः एक्स शोरूम कीमत 14 लाख रुपए होगी। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत आपको इसके लॉन्च के बाद रजिस्ट्रेशन चार्जेस और बीमा के खर्च को जोड़कर ही पता लग पाएगी।

Leave a Comment