जानिए कैसे Ola ने ग्राहकों के साथ खेला माइंड गेम, मई के महीने में भी स्कूटर बुक करने पर देने होंगे 15 हजार रुपए ज्यादा !
Published on:
अगर आपने भी Ola S1 या Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बनाया था और Fame 2 सब्सिडी अच्छी मिल जाए यह सोंचकर मई के महीने में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर दिया था तो आपको यह स्कूटर सस्ते में देखने को नहीं मिलेगा, अब ऐसे में कई लोगों के सवाल हैं कि क्या यह कोई एरर है और आगे चलकर जिन्होंने भी पहले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया है उसको 15 हजार रुपए ज्यादा नहीं देने होंगे तो आज हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब आज के इस लेख में देने जा रहे हैं।
जानिए कैसे Ola ने ग्राहकों के साथ खेला माइंड गेम, मई के महीने में भी स्कूटर बुक करने पर देने होंगे 15 हजार रुपए ज्यादा !
हाल ही में सरकार ने यह ऐलान कर दिया था कि Fame 2 सब्सिडी को 1 जून से कम कर दिया जायेगा जिसके बाद अधिकतर कंपनियां इस प्रचार में लग गईं कि 1 जून से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कराओ और पुराने Fame 2 सब्सिडी में इलक्ट्रिक स्कूटर को ले जाओ।
अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने अपने इस वचन को निभाया भी लेकिन यहां पर Ola कंपनी ने ग्राहकों के साथ माइंड गेम खेल लिया और अतिरिक्त 15 हजार रुपए की मांग करने लगे।
दरअसल, कुछ लोगों को तो Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर मई के महीने में भी सस्ते दाम में मिल गया लेकिन कुछ लोगों को स्कूटर मई के महीने में बुक कराने के बाद भी कंपनी 15 हजार रुपए की मांग करने लगी। दरअसल, यह कोई फ्रॉड नहीं है लेकिन आप इसको माइंड गेम और मार्केटिंग रणनीति कह सकते हैं क्योंकि Ola के स्कूटर को खरीदने के बाद से डिलीवर होने में लगभग 6-8 दिनों का समय और कई बार इससे ज्यादा भी लग जाता है। इसी बात को देखते हुए जब कंपनी में अपनी वेबसाइट पर 26 मई को अपडेटेड Fame 2 सब्सिडी वाली कीमत को डाल दिया।
लेकिन नई बढ़ी हुई कीमतों को डालने के बाद कंपनी को सेल्स में काफी घाटा झेलना पड़ा, इसलिए कंपनी ने माइंड गेम खेलते हुए और केवल मार्केटिंग के पर्सपेक्टिव से दुबारा से अगले ही दिन यानी 27 मई को स्कूटर की कीमतों को दुबारा कम कर दिया जिसके बाद बंपर बुकिंग हुई और अब कंपनी उन्हीं ग्राहकों से अतिरिक्त 15 हज़ार रुपए देने की मांग कर रही है।
जिसने मई के महीने में की Ola की बुकिंग, अब नहीं देने होंगे 15 हजार रुपए
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि आपने तो मई के महीने में Ola स्कूटर की बुकिंग की थी और यह एक एरर हो सकता है तथा आपको अतिरिक्त 15 हजार रुपए नहीं देने होंगे तो आप भ्रम में हैं, क्योंकि जिस किसी के ऐप पर भी या मेल आया है कि डिलीवरी के समय अतिरिक्त 15 हजार रुपए नए Fame 2 सब्सिडी के तहत देने होंगे, उसको रुपए देने ही होंगे आप 15 हजार रुपए और देकर या तो अपने स्कूटर की डिलीवरी ले सकते हैं या तो इसको कैंसल करके पूरा रिफंड ले सकते हैं।
Wow, fantastic blog layout! How lengthy have you been running a blog for?
you make blogging glance easy. The overall look of your web site
is magnificent, let alone the content! You can see similar here sklep internetowy