शिमला, मनाली या हो नैनीताल, बर्फ को चीरते हुए पहाड़ों पर चल जाती है ये गाड़ी, इसके आगे SUV गाड़ियों ने भी टेके हैं घुटने !
Updated on:
छुट्टियां गर्मियों की हों या ठंड की पहाड़ों पर घूमने का अपना अलग ही आनंद होता है, फिर साथ में परिवार हो या शरारती दोस्त लेकिन जब तक गाड़ी साथ दे तभी तक सब अच्छा लगता है, इसीलिए हर कोई पहाड़ों का सफर करने के लिए एक अच्छी गाड़ी की तलाश करता है जो बिना रुके और बर्फीले रास्तों पर फंसे काफी बढ़िया तरीके से बस चलती जाए और सुंदर नजारों का आनंद दिलाती जाए।
आज हम आपको एक ऐसी ही बेहद किफायती गाड़ी से मिलाने जा रहे हैं जो पहाड़ों का सफर इतने आराम से करा देती है जिसको देखकर बढ़िया बढ़िया SUV गाड़ियां भी अपने घुटने टेक देती हैं, इसलिए इस खास कार को “पहाड़ों की रानी” से भी संबोधित किया जाता है, आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में सब कुछ।
Maruti Alto 800 है वो गाड़ी जिसने शिमला, मनाली और नैनीताल की कराई है कइयों को सवारी
शिमला, मनाली या हो नैनीताल, मारुति की तरफ से आने वाली तथा उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Alto 800 ही वो कार है जो बर्फीले रास्तों की न केवल चढ़ाई करने में आगे है बल्कि जहां बड़ी बड़ी SUV गाड़ियां दम तोड़ देती हैं वहां भी यह कार अपना पराक्रम दिखाती है और बर्फ को चीरते हुए आगे बढ़ जाती है। इस गाड़ी के बर्फीली जगहों पर कारनामे आप भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखते ही होंगे लेकिन यह इस गाड़ी के लिए संभव किस प्रकार है यह कभी सोचा है, आइए वो भी बताते हैं।
जानिए आखिर Maruti Alto 800 गाड़ी क्यों है पहाड़ों के लिए वरदान
Maruti Alto 800 गाड़ी में कुछ ऐसी खास बात मौजूद है को आपको कई SUV गाड़ियों के अंदर भी देखने को नहीं मिलती है सबसे पहले तो इसका हल्का वजन इसे पहाड़ी क्षेत्रों पर चलने के लिए सक्षम बनाता है।
जहां एक SUV गाड़ी का वजन 1500 से 1600 Kg होता है वहीं Maruti Alto 800 गाड़ी का वजन महज 850 kg का है। जिस कारण से बर्फीले रास्तों पर यह गाड़ी कहीं भी फंसती नहीं है और माइलेज भी अच्छा निकाल कर देती है, साथ ही अगर कहीं फंस भी जाए तो एक या दो लोग मिलकर इसे धक्का मारकर आसानी से निकाल सकते हैं। इसके अलावा यह गाड़ी FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) के ऑप्शन के साथ आती है जो इससे खराब रास्तों पर बढ़िया परफॉर्मेंस निकलवा देता है।
साथ ही मारुति की सर्विस सेंटर का लगभग हर जगह उपलब्ध होना इस गाड़ी को और बेहतर ऑप्शन शिमला, मनाली तथा नैनीताल जैसी जगहों के लिए बना देता है।
Maruti Alto 800 गाड़ी में आते हैं ये फीचर्स
फिलहाल तो Maruti Alto 800 गाड़ी को कंपनी की तरफ से डिस्कंटीन्यू किया जा चुका है लेकिन अभी भी आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो सिर्फ सेकंड हैंड गाड़ी लेने का ही ऑप्शन उपलब्ध है, इस गाड़ी में 800cc का इंजन मिल जाता है जो गाड़ी के ओवरऑल वजन के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्म करते हुए 48 bhp की पॉवर तथा 69 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
छुट्टियां गर्मियों की हों या ठंड की पहाड़ों पर घूमने का अपना अलग ही आनंद होता है, फिर साथ में परिवार हो या शरारती दोस्त लेकिन जब तक गाड़ी साथ दे तभी तक सब अच्छा लगता है, इसीलिए हर कोई पहाड़ों का सफर करने के लिए एक अच्छी गाड़ी की तलाश करता है जो बिना रुके और बर्फीले रास्तों पर फंसे काफी बढ़िया तरीके से बस चलती जाए और सुंदर नजारों का आनंद दिलाती जाए।
आज हम आपको एक ऐसी ही बेहद किफायती गाड़ी से मिलाने जा रहे हैं जो पहाड़ों का सफर इतने आराम से करा देती है जिसको देखकर बढ़िया बढ़िया SUV गाड़ियां भी अपने घुटने टेक देती हैं, इसलिए इस खास कार को “पहाड़ों की रानी” से भी संबोधित किया जाता है, आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में सब कुछ।
Maruti Alto 800 है वो गाड़ी जिसने शिमला, मनाली और नैनीताल की कराई है कइयों को सवारी
शिमला, मनाली या हो नैनीताल, मारुति की तरफ से आने वाली तथा उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Alto 800 ही वो कार है जो बर्फीले रास्तों की न केवल चढ़ाई करने में आगे है बल्कि जहां बड़ी बड़ी SUV गाड़ियां दम तोड़ देती हैं वहां भी यह कार अपना पराक्रम दिखाती है और बर्फ को चीरते हुए आगे बढ़ जाती है। इस गाड़ी के बर्फीली जगहों पर कारनामे आप भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखते ही होंगे लेकिन यह इस गाड़ी के लिए संभव किस प्रकार है यह कभी सोचा है, आइए वो भी बताते हैं।
जानिए आखिर Maruti Alto 800 गाड़ी क्यों है पहाड़ों के लिए वरदान
Maruti Alto 800 गाड़ी में कुछ ऐसी खास बात मौजूद है को आपको कई SUV गाड़ियों के अंदर भी देखने को नहीं मिलती है सबसे पहले तो इसका हल्का वजन इसे पहाड़ी क्षेत्रों पर चलने के लिए सक्षम बनाता है।
जहां एक SUV गाड़ी का वजन 1500 से 1600 Kg होता है वहीं Maruti Alto 800 गाड़ी का वजन महज 850 kg का है। जिस कारण से बर्फीले रास्तों पर यह गाड़ी कहीं भी फंसती नहीं है और माइलेज भी अच्छा निकाल कर देती है, साथ ही अगर कहीं फंस भी जाए तो एक या दो लोग मिलकर इसे धक्का मारकर आसानी से निकाल सकते हैं। इसके अलावा यह गाड़ी FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) के ऑप्शन के साथ आती है जो इससे खराब रास्तों पर बढ़िया परफॉर्मेंस निकलवा देता है।
साथ ही मारुति की सर्विस सेंटर का लगभग हर जगह उपलब्ध होना इस गाड़ी को और बेहतर ऑप्शन शिमला, मनाली तथा नैनीताल जैसी जगहों के लिए बना देता है।
Maruti Alto 800 गाड़ी में आते हैं ये फीचर्स
फिलहाल तो Maruti Alto 800 गाड़ी को कंपनी की तरफ से डिस्कंटीन्यू किया जा चुका है लेकिन अभी भी आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो सिर्फ सेकंड हैंड गाड़ी लेने का ही ऑप्शन उपलब्ध है, इस गाड़ी में 800cc का इंजन मिल जाता है जो गाड़ी के ओवरऑल वजन के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्म करते हुए 48 bhp की पॉवर तथा 69 NM का टॉर्क जनरेट करता है।