Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देती है 620 Km की रेंज, जानें सभी फीचर्स और कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

जिस प्रकार से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी तेजी से निर्मित हो रही हैं उसी प्रकार चीन भी इस दिशा में अग्रसर है, हाल ही में चीन में Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी गई है, जिसमे काफी मॉडर्न फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।

यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज करने पर 620 Km की रेंज देने में सक्षम है, हालांकि इस गाड़ी के कुल 4 वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं जिसमे AIR, PLUS, MAX और President वेरिएंट शामिल है, आज हम आपको इसी Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार के सभी फीचर्स और इसकी मौजूदा कीमत कीमत के बारे में बताएंगे।

Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे ये फीचर्स

Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट में 150kW कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है जो गाड़ी में फ्रंट व्हील्स को पावर देती है और 320 Nm का टॉर्क पैदा करती है, वहीं अगर सभी वेरिएंट की बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसके AIR मॉडल में 71.98 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 520 km की रेंज निकाल देता है।

वहीं PLUS, MAX और President वेरिएंट में 85.97 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 620 KM की रेंज आराम से से देता है।

गाड़ी का लुक और डिजाइन काफी प्रीमियम रखा गया है, अगर इसके डायमेंशन की बात करें तो गाड़ी की उंचाई 1,696 mm, व्हीलबेस 2,800 mm, लंबाई 4,720 mm और चौड़ाई 1,908 mm है।

गाड़ी Xiaowei नामक वर्चुअल इंटेलीजेंट रोबोट से भी लैस है जिसके इंटीरियर को भी एक एस्थेटिक लुक देने की कोशिश की गई है। गाड़ी के बेस वेरिएंट में आपको 12.8 इंच तो वहीं टॉप वेरिएंट में 15.6 इंच की टच स्क्रीन के साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर भी आता है। जिसमे मोबाइल कनेक्टिविटी, प्रीमियम साउंड सिस्टम, नेविगेशन, पार्किंग सेंसर और एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार की कीमत

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार की चीन में शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 156,800 युआन (लगभग 17.80 लाख रुपये) रखी गई है, फिलहाल कार मैन्युफैक्चरर ने इसे भारत या किसी अन्य देश में लॉन्च करने के कोई भी संकेत नहीं दिए हैं।

1 thought on “Skyworth EV6 II इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर देती है 620 Km की रेंज, जानें सभी फीचर्स और कीमत !”

Leave a Comment