Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल हुआ लॉन्च, अब मिलेगी पहले से बेहतर रेंज, जानिए स्कूटर के सभी फीचर्स तथा कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय उसकी रेंज, फीचर्स और लुक बढ़िया पाना चाहता है, इसलिए समय – समय पर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड करती रहती हैं जिससे ग्राहक को ज्यादा फीचर्स और रेंज मिल सके और यूजर एक्सपीरियंस अच्छा हो।

इसी कड़ी में Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भी अपना स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड वाला अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर 74 V 50 Ah बैटरी कैपेसिटी के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसमे पहले से बेहतर रेंज देखने को मिल रही है, ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहें है तो आपको नए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जान लेना चाहिए।

नए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी सिंगल चार्ज में 150-180 km की रेंज, जानें फीचर्स

जहां एक ओर Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस Eco वेरिएंट में 80-85 km की रेंज मिल रही थी और इसके दूसरे वेरिएंट में 130-150 km की रेंज मिल रही थी वहीं अब नए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150-180 km की रेंज आराम से मिल जाएगी। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 74 V 50 Ah बैटरी कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, इसमें BLDC Hub Motor मोटर लगी हुई है तथा फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं।

नए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई मॉडर्न फीचर्स जैसे Cruise Control, USB Charging Port, Anti Theft Alarm, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी और Service Due Indicator जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉर्मेंस के मामले में 125 cc वाले आईसी इंजन स्कूटर को टक्कर देता हैं। इसमें आपको विभिन्न राइडिंग मोड्स, External Speakers तथा डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल मिल जाता है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रॉपमीटर भी मिल जाता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से Led लाइटिंग के सेटअप के साथ आता है जिसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिल जाते हैं, इसी के साथ इसमें Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स भी आते हैं।

जानिए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल की कीमत

अगर हम नए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल की कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी मौजूदा ऑन रोड कीमत 1,43,139 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,38,427 रुपए है वहीं इसका इंश्योरेंस कराने में लगभग 4,712 रुपए का का खर्च आता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें विभिन्न शोरूम पर अलग इंश्योरेंस होने के कारण इसकी ऑन रोड कीमत में थोड़ी भिन्नता हो सकती है।

Leave a Comment