युवक ने बताया Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार का काला सच जो कोई नहीं बताता, गाड़ी में हैं ये बड़ी समस्याएं !

By Divy Auto Desk

Published on:

टाटा कंपनी के तरफ से आने वाली Tata Tiago मार्केट में एक बहुप्रचलित इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है जब आप कोई बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार देख रहे हैं, लेकिन इस गाड़ी में भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिसका शायद आपको अंदाजा न हो, ऐसे में अगर आप Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको कई ऐसी इसकी बड़ी समस्याएं हैं जिनके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए, आइए जानते हैं इस गाड़ी की सभी समस्याएं।

युवक ने बताया Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार का काला सच जो कोई नहीं बताता, जानें समस्याएं !

हाल ही में एक युवक ने अपनी नई Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार के बारे में सभी अच्छी और बुरी बातें बताई हैं और उसको अपने यूट्यूब चैनल ARP Vlogs पर साझा किया है। उन्होंने इस विडियो में बताया है की इस गाड़ी में सबसे प्रमुख समस्या रेंज की है, कंपनी के अनुसार इस गाड़ी में 315 KM की रेंज मिल जाती है। लेकिन यूटबर के अनुसार यह गाड़ी की IDC यानी आइडियल रेंज है जिसका वास्तविक जीवन से कोई ताल्लुक नहीं है।

और यह बात हमारी दृष्टि में भी काफी हद तक ठीक ही है क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज के आगे IDC रेंज या ARAI रेंज लिखा होता है तो इसका अर्थ होता है कि उस वाहन की इस रेंज को काफी चीजों जैसे वातावरण, टायर प्रेशर, रोड कंडीशन तथा तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए निकाला गया है लेकिन वास्तविक जीवन में कभी भी IDC रेंज या ARAI रेंज नहीं मिल पाती है।

यूट्यूबर ARP Vlogs ने यह भी काला सच बताया कि जहां यूट्यूब पर लोग अफवाह फैलाते हैं और इस गाड़ी की रेंज को 250 KM तक बता देते हैं वो बिल्कुल गलत है, इस गाड़ी से अभी उनको केवल 180 KM की ही रेंज मिल रही है, हालांकि उनको गाड़ी खरीदते समय यह भी हिदायत दी गई थी कि जब इस गाड़ी की एक-दो सर्विसिंग हो जायेगी तब इससे कम से कम 200 KM की रेंज देखने को मिल जाएगी।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग समय में भी एक बड़ी समस्या

जहां कंपनी यह दावा करती है कि Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार AC चार्जिंग में 3.6 घंटों में फुल चार्ज हो जाती है तथा DC चार्जिंग में इसका चार्जिंग समय महज 58 मिनट का है, यूट्यूबर ARP Vlogs ने इसका भी खंडन किया और बताया की गाड़ी को फुल चार्ज करने में कम से कम 10 घंटों का समय लगता है, उन्होंने एक बार गाड़ी की बैटरी 5% चले जाने पर इसे चार्ज पर लगाया था तो इसे फुल चार्ज होने में लगभग 10 घंटों का समय लग गया था।

Leave a Comment